
‘बिग बॉस 19’ में हर दिन एक नई चाय, लेकिन इस हफ्ते की चाय इतनी गरम थी कि मास्टरमाइंड जीशान कादरी ही उबल कर घर से बाहर हो गए। फैन फेवरेट होने के बावजूद, सलमान खान के वीकेंड का वार में जीशान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
Zeeshan Out = Group Shatter!
बैकबेंचर ग्रुप का CEO, CFO, HR हेड और कॉलर ऑफ द वीक—Zeeshan ही था। अब जब वो गया, तो ग्रुप का ग्राफ गिर गया।
नीलम गिरी और तान्या मित्तल ने पहले ही ब्रेकअप कर लिया था ग्रुप से। अब अमाल मलिक और शहबाज बदेशा भी अपनी-अपनी नाव लेकर अलग तैरते नजर आ सकते हैं।
मालती चाहर ने फोड़ दिया कंट्रोवर्सी का बम!
वाइल्ड कार्ड मालती चाहर ने आते ही टेबल पलट दी है। उनका गेम प्ले ऐसा है जैसे किसी ने चुपके से स्पाइस मिक्स कर दिया हो।
जहां एक तरफ वो तान्या और अमाल की लव स्टोरी में ट्विस्ट ला रही हैं, वहीं दूसरी ओर घर में उनका आना जीशान के गेम का एक्सिट गेट बन गया।
कौन-कौन था नॉमिनेटेड?
इस हफ्ते कुल 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड थे:
-
जीशान कादरी
-
बसीर अली
-
मृदुल तिवारी
-
नीलम गिरी
-
अशनूर कौर
-
प्रणित मोरे
जहां लोगों को लग रहा था कि नीलम गिरी आउट होंगी, वहां रिवर्स स्विंग खेलते हुए जीशान कादरी की बोलती बंद हो गई।
क्या कहेंगे सलमान खान?
वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। हर एक की आंखें खोलने के लिए, भाईजान खुद आएंगे और कहेंगे – “ए मोरे प्यासे, ये बिग बॉस है – यहां हर कदम पे धोखा है!”
धर्म का धंधा! छांगुर बाबा की चार्जशीट में निकला ‘जन्नत का टिकट’ स्कैम