
इजरायली सेना (IDF) ने एक बार फिर दक्षिण लेबनान में हिज़्बुल्लाह के खिलाफ अपना तेवर दिखाया है। सेना ने बताया कि उन्होंने रात के अंधेरे में हिज़्बुल्लाह के एक टॉप सीक्रेट ठिकाने पर हवाई हमला किया और उसे तहस-नहस कर दिया।
इंजीनियरिंग मशीनरी का बड़ा झटका
इस ठिकाने में हिज़्बुल्लाह आतंकवादियों के लिए इस्तेमाल हो रही इंजीनियरिंग मशीनरी थीं, जिनसे वे अपने युद्ध ढांचे को फिर से खड़ा कर रहे थे। अब मशीनें नहीं, अब तो हिज़्बुल्लाह के इंजीनियर भी सिर खुजलाएंगे!
हमले में 1 मौत और 7 घायल
लेबनानी मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है और सात लोग घायल हुए हैं।
संघर्ष का सिलसिला और फिर से टकराव
7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था, तो हिज़्बुल्लाह ने भी रॉकेट से जवाबी कार्रवाई की थी। यह उनका ग़ज़ा पट्टी के फ़लस्तीनियों के प्रति एकजुटता दिखाने का तरीका था।

उस समय से अब तक दोनों तरफ से कई बार हवाई और ज़मीनी हमले हुए। नवंबर 2024 में एक युद्धविराम हुआ था, लेकिन लगता है कि ये ‘ब्रेक’ ज्यादा देर तक नहीं चला।
क्या अब फिर से युद्ध की जंग?
IDF के इस नाइट स्ट्राइक से साफ है कि क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है और युद्धविराम को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हिज़्बुल्लाह की नई मशीनरी तबाह हो चुकी है, लेकिन क्या शांति की मशीन फिर कभी चलेगी?