
‘बिग बॉस 19’ के तीसरे हफ्ते में आखिरकार पहला एविक्शन हो ही गया, और जैसा कि उम्मीद थी — नतालिया जानोजेक को दर्शकों ने कम वोट देकर विदा कर दिया।
नतालिया का गेम प्लान शायद “Invisible Mode” था, क्योंकि न कोई लड़ाई, न कोई राय, न कोई टास्क में धुआंधार परफॉर्मेंस — बस कभी-कभार मृदुल तिवारी के आस-पास दिख जाना ही उनका कैमरा टाइम था।
क्यों हुईं नतालिया एलिमिनेट?
-
Audience Connect = 0
-
Screen Presence = Minus में
-
Game Involvement = Low Battery Alert
-
ऐसे में एलिमिनेशन होना कोई सरप्राइज नहीं, बल्कि “Scheduled Maintenance” जैसा था।
नॉमिनेटेड थे ये चार:
-
मृदुल तिवारी
-
नतालिया जानोजेक
-
अवेज दरबार

-
नगमा मिराजकर
लेकिन सबसे कम वोट्स पाकर नतालिया बनीं इस सीज़न की पहली एविक्टेड कंटेस्टेंट।
मृदुल को लगेगा झटका… या मिलेगी फ्रीडम?
शो में मृदुल तिवारी और नतालिया के बीच कुछ तो चल रहा था, लेकिन इससे पहले कि शो में लव ट्रायंगल बने (बसीर की भी एंट्री थी न!) — नतालिया चली गईं।
अब देखना ये है कि मृदुल Broken दिखेंगे या Free Bird बनेंगे।
-
रूमर्स हैं कि जल्द दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं।
-
नतालिया के जाने से घर में रिलेशनशिप ड्रामा तो थमा, लेकिन अब शायद गेमिंग ड्रामा बढ़ेगा।
नतालिया जानोजेक का जाना भले ही दुखद लगे (या न लगे), लेकिन बिग बॉस के घर में जो नजर नहीं आता, वो बाहर कर दिया जाता है।
अब देखना ये होगा कि आने वाले हफ्तों में कौन-कौन एलिमिनेशन की लिस्ट में शामिल होते हैं, और क्या वाइल्ड कार्ड्स से गेम पलटेगा?
