
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में रोज नए ट्विस्ट आ रहे हैं। जहां वीकेंड का वार में अभिषेक बजाज और नीलम गिरी का शॉकिंग एविक्शन हुआ, वहीं अब घर के अंदर मिड वीक एविक्शन का तूफान आने वाला है।
फैन पेज ‘BB Tak’ के मुताबिक, इस हफ्ते के बीच में ही मृदुल तिवारी का गेम ओवर होने वाला है!
कौन होगा एविक्ट? नाम आया जिसने हिला दिया फैंस को!
मेकर्स ने अभी तक कंफर्म नहीं किया है, लेकिन खबर है कि मृदुल तिवारी के एविक्शन की अनाउंसमेंट घरवालों को उसी वक्त पता चलेगी। यानि सरप्राइज ऑन द स्पॉट!
घर के बाकी कंटेस्टेंट्स को कुछ भी भनक नहीं — लेकिन फैंस को पहले ही “स्पॉयलर शॉक” मिल चुका है।
Mridul Tiwari Evicted? लाखों फॉलोअर्स भी नहीं बचा पाए!
मृदुल तिवारी के 65 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं — मगर रियलिटी शो के घर में फॉलोअर्स काम नहीं आते, वोट्स ही असली हथियार हैं! उनका गेम शुरू में थोड़ा थोड़ा ब्लैंड, फिर धीरे-धीरे थोड़ा ब्रांड बनता दिखा। गौरव खन्ना और मृदुल की बॉन्डिंग को ऑडियंस ने खूब पसंद किया, लेकिन अब मृदुल के जाने से गौरव का “इमोशनल सिस्टम” भी हिल जाएगा।
Weekend Ka War Aftermath:
पिछले वीकेंड में अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के डबल एविक्शन ने घर के माहौल को पहले ही हिला दिया था। नीलम के इमोशनल मोमेंट्स और अभिषेक की स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी के बाद फैंस को अब यह तीसरा झटका बिल्कुल रास नहीं आ रहा।
Farhana Bhatt vs Malti Chahar: जब ड्रामा हुआ डबल!
लेटेस्ट एपिसोड में फरहाना भट्ट और मालती चाहर की जबरदस्त लड़ाई ने TRP मीटर को फिर से ऑन कर दिया। सलमान खान ने भी वीकेंड में फरहाना को लताड़ लगाई थी — और अब लगता है, मेकर्स हर हफ्ते “बम” फोड़ने के मूड में हैं।

फिनाले की काउंटडाउन शुरू – 7 दिसंबर को मिलेगा विनर!
शो को इस बार एक्सटेंड नहीं किया गया है — यानि 7 दिसंबर को होगा ग्रैंड फिनाले। कौन उठाएगा ट्रॉफी?
अभी तीन कंटेस्टेंट्स — गौरव, फरहाना, और मालती — को फैंस “विनर क्वालिटी” बता रहे हैं।
“मृदुल का जाना सरप्राइज था — लेकिन बिग बॉस में सरप्राइज ही असली स्ट्रैटेजी है!”
कह सकते हैं — बिग बॉस का घर अब ‘घर’ कम और ‘मिनी-थ्रिलर’ ज्यादा बन गया है।
बिग बॉस 19 में मिड वीक एविक्शन ने सबको चौंका दिया है। मृदुल तिवारी का जाना सिर्फ़ घरवालों नहीं, बल्कि सोशल मीडिया आर्मी के लिए भी इमोशनल ब्लो है। पर एक बात तो तय है — सलमान खान का शो इस बार “नो प्रेडिक्शन ज़ोन” में चल रहा है। यहां कोई भी कभी भी आउट हो सकता है — चाहे उसके Insta पे लाखों फॉलोअर्स क्यों ना हों!
Shuvendu का वादा: BJP की सरकार बनी तो Tata फिर लौटेगा Bengal में!
