“BB19 का आखिरी धमाका: स्टेज पर डांस, दिल में सस्पेंस!”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो Bigg Boss 19 आज अपने ग्रैंड फिनाले पर पहुंच चुका है।
टॉप 5—तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, अमाल मलिक—के बीच मुकाबला इतना कड़ा है कि फैंस वोटिंग मशीन की तरह किल-किल टैप कर रहे हैं।

मेकर्स ने फिनाले का प्रोमो रिलीज करते ही इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया—क्योंकि इस बार स्टेज पर डांस, ड्रामा और बॉन्डिंग… सब कुछ ओवरलोड में है।

Farhana की Queen-स्टाइल एंट्री – ‘Hungama Ho Gaya’ और सचमुच हो भी गया

प्रोमो में फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद और नेहल चुडासमा मिलकर ‘क्वीन’ के आइकॉनिक ट्रैक Hungama Ho Gaya पर आग लगा देती हैं।
तीनों की पर्सनैलिटी इतनी स्ट्रॉन्ग कि परफॉर्मेंस देख लगे— “Bigg Boss house से निकले हैं या सीधा Bollywood के rehearsal room से?”

Shehbaz–Amal की दोस्ती का डांस वर्ज़न – ‘Hello Brother’ मोमेंट

शहबाज बदेशा और अमाल मलिक की दोस्ती घर में भी वायरल थी, और स्टेज पर तो और भी प्यारी लगी। दोनों ‘Hello Brother’ पर ऐसा थिरके कि यह साफ हो गया— “Conflicts आएंगे-जाएंगे, पर bro-code अमर है।”

उधर गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी भी उनके साथ परफॉर्म करके दोस्ती की double-dose दिखाते हैं।

‘AbhiNoor’ का धमाकेदार Reunion – Nostalgia + Bollywood Vibes

फिनाले में एक और जोड़ी— अशनूर कौर और अभिषेक बजाज, जो ‘ये लड़का है दिवाना’ वाले अंदाज़ में फिर से साथ नज़र आए।
फैंस बोले— “Bigg Boss ने इमोशनल कार्ड भी खेल दिया, ratings fix.”

Final Countdown – Winner कौन?

टॉप 5 में टक्कर काफ़ी दिलचस्प है। कौन ट्रॉफी ले जाएगा—तान्या, गौरव, फरहाना, प्रणित या अमाल?
आज रात सब साफ हो जाएगा… पर अभी तो ग्रैंड फिनाले का प्रोमो ही लोगों के होश उड़ा रहा है।

“IndiGo हुई ग्राउंडेड… और बाकी एयरलाइंस ने किराए उड़ाए आसमान में!”

Related posts

Leave a Comment