“BB19 में पहला Finalist बना—घरवालों की सांसें अटक गईं!”

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

सलमान खान का Bigg Boss 19 इन दिनों ऐसा चल रहा है जैसे मसाला डोसा – हर रोज़ नया फ्लेवर, नया ट्विस्ट।
Weekend Ka Vaar के बाद घरवालों की टेंशन और TRP दोनों high हो चुके हैं।

कुनिका सदानंद के एविक्शन के बाद अब 8 कंटेस्टेंट्स की लिमिटेड एडिशन टीम बची है—और उसी के बीच शुरू हुआ सबसे बड़ा दंगल: Ticket to Finale.

कौन थे Ticket to Finale के दावेदार?

एविक्शन के बाद घर में यह 8 कंटेस्टेंट बचे:

  • अशनूर कौर
  • गौरव खन्ना
  • प्रणित मोरे
  • अमाल मलिक
  • शहबाज बदेशा
  • फरहाना भट्ट
  • मालती चाहर
  • तान्या मित्तल

लेकिन Bigg Boss ने खेल में मोड़ लाकर इन्हीं में से 4 को Ticket to Finale का कंटेंडर बनाया:

  • अशनूर कौर
  • प्रणित मोरे
  • गौरव खन्ना
  • फरहाना भट्ट

यानी कि टॉप-4 की रेस officially शुरू!

शो का पहला Finalist कौन बना?

Bigg Boss ने एक हाई-वोल्टेज फाइनल टास्क रखा—strategy, stamina और mind-game का तगड़ा mix। और अब BB Fan Page ‘BB Tak’ के अनुसार, इस टास्क में सबसे आगे निकले गौरव खन्ना। बन गए Bigg Boss 19 के पहले Finalist साथ ही जीत ली इस सीजन की आखिरी Captaincy गौरव जो Day-1 से कैप्टेंसी के लिए struggle कर रहे थे… आखिरकार Finale वीक में उन्होंने jackpot मार ही दिया!

घरवालों के expressions?
Shock + confusion + jealousy = Perfect Bigg Boss cocktail.

कब है Grand Finale?

अब बिग बॉस 19 का आखिरी हफ्ता शुरू। Official updates के मुताबिक Grand Finale: 7 December

इस दिन कोई एक कंटेस्टेंट Bigg Boss की चमचमाती ट्रॉफी उठाते दिखेगा। Mid-week eviction भी पक्का है—यानी घर में अभी भी drama on the way.

आने वाले दिन घरवालों के लिए emotional, political और psychological—सब तरह की अग्निपरीक्षा का कॉम्बो पैकेज लेकर आएंगे।

25 Nov Ka Panchang: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष का शुभ-अशुभ मुहूर्त व नक्षत्र

Related posts

Leave a Comment