“ट्रॉफ़ी दो वरना ICC जाएंगे!” — BCCI ने एशिया कप पर छेड़ा नया क्रिकेट युद्ध

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के बीच अब ट्रॉफ़ी युद्ध छिड़ गया है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि अगर एसीसी ने जल्द ट्रॉफ़ी नहीं सौंपी, तो बोर्ड यह मामला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने रखेगा।

10 दिन पहले भेजा गया था ट्रॉफ़ी का रिक्वेस्ट लेटर

देवजीत सैकिया ने कहा — “करीब दस दिन पहले हमने एसीसी को लिखित में अनुरोध किया है कि एशिया कप ट्रॉफ़ी हमें सौंपी जाए, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला।”

उन्होंने कहा कि अगर 3 नवंबर तक ट्रॉफ़ी नहीं मिली, तो BCCI इसे दुबई में होने वाली ICC बैठक में मुद्दा बनाएगा।

एशिया कप फाइनल के बाद से ट्रॉफ़ी अटकी

सितंबर में हुए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था, लेकिन टीम ने एसीसी चेयरमैन मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी लेने से मना कर दिया था। नक़वी न सिर्फ़ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन हैं, बल्कि पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं।

भारत-पाक तनाव ने बढ़ाई ट्रॉफ़ी की टेंशन

अप्रैल में पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ठंडे पड़े हैं। कहा जा रहा है कि इसी राजनीतिक तनाव के चलते ट्रॉफ़ी हैंडओवर की प्रक्रिया अटक गई है।

BCCI का कहना: “ICC करेगा न्याय”

सैकिया ने कहा, “हमें भरोसा है कि ICC हमारे साथ न्याय करेगा और हमें ट्रॉफ़ी दिलाने में मदद करेगा।”

BCCI के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने इसे नया “TrophyGate” नाम दे दिया है।

क्रिकेट अब सिर्फ़ बैट और बॉल का खेल नहीं, ट्रॉफ़ी भी अब डिप्लोमेसी का हिस्सा बन गई है! अगली बार शायद BCCI कहे — “ट्रॉफ़ी दो, नहीं तो DRS मांगेंगे!”

ISIS आतंकी बोला — पाकिस्तान बना रहा है जिहाद की फैक्ट्री

Related posts

Leave a Comment