Bangladesh का बड़ा एक्शन: Indians के लिए Visa Services Suspend

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

IPL से एक खिलाड़ी को बाहर करने के फैसले ने अब क्रिकेट से निकलकर कूटनीति (Diplomacy) का मैदान पकड़ लिया है. बांग्लादेश ने भारत को बड़ा झटका देते हुए भारतीय नागरिकों के लिए सभी सामान्य वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं.

हालांकि राहत की बात ये है कि छात्र (Student Visa) और व्यापारिक वीजा (Business Visa) सेवाएं फिलहाल चालू रहेंगी.

किन शहरों में Visa Services बंद?

बांग्लादेश सरकार ने भारत स्थित अपने दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को तत्काल प्रभाव से सामान्य वीजा सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए हैं:

  •  दिल्ली
  •  आगरतला
  •  मुंबई
  •  गुवाहाटी
  •  चेन्नई

Diplomatic sources के मुताबिक, यह फैसला दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का सीधा नतीजा माना जा रहा है.

पहले भारत ने उठाया था कदम

इससे पहले भारत ने भी बांग्लादेश के लिए अपनी वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी थीं. कारण था — बांग्लादेश में शेख हसीना विरोधी नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद फैली हिंसा और भारत विरोधी प्रदर्शन.

स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भारतीय दूतावास पर हमला हुआ। चटगांव स्थित Indian Visa Application Center (IVAC) बंद करना पड़ा। यानि पहले चिंगारी लगी, अब आग दोनों तरफ फैल चुकी है।

Cricket बना Trigger Point

इस पूरे विवाद का टर्निंग पॉइंट बना IPL.
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में BCCI ने KKR से बांग्लादेशी गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया.

बस फिर क्या था —

  • बांग्लादेश सरकार नाराज़
  • भारत के लिए Visa Services Suspend
  • T20 World Cup खेलने से भी इनकार

Cricket diplomacy अब visa diplomacy में बदल चुकी है।

India-Bangladesh Relations: Downhill Ride

शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से ही भारत-बांग्लादेश रिश्तों में खटास थी. भारत द्वारा शेख हसीना को पनाह देना, बांग्लादेश को नागवार गुज़रा.

इसके बाद:

  • Anti-India protests
  • High Commissioner की अचानक वापसी
  • अब Visa Ban

यानी रिश्तों की गाड़ी ब्रेक फेल मोड में जाती दिख रही है।

जब मैदान में आउट हुआ खिलाड़ी, तो काउंटर पर आउट हो गए वीजा!

Cricket + Politics + Diplomacy = South Asian Chaos अब सवाल ये है — अगला ओवर कौन फेंकेगा, और किस पर पड़ेगा?

भारत आओ या प्वॉइंट्स छोड़ो! ICC के अल्टीमेटम से BCB की बढ़ी टेंशन

Related posts

Leave a Comment