
बहराइच ज़िले में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और चेहल्लुम जैसे त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई है।
सुरक्षा को लेकर ज़िला प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है।
ड्रोन उड़ाने की अनुमति सिर्फ पुलिस को
एसपी बहराइच राम नयन सिंह ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा:
“जनपद में केवल पुलिस के ड्रोन उड़ेंगे। किसी अन्य के ड्रोन की अनुमति नहीं है।”
यह फैसला सुरक्षा और निगरानी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, जिससे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हवाई गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर
शरारती और भड़काऊ पोस्ट अब किसी को महंगी पड़ सकती है।
“सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। जो भी अपराध करेगा, उस पर आईटी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही होगी।” – एसपी राम नयन सिंह
यह संदेश साफ है — चाहे वर्चुअल दुनिया हो या धरती की हकीकत, बहराइच पुलिस हर फ्रंट पर मुस्तैद है।
PAC फोर्स भी तैनात – चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रबंध
जिले में पर्याप्त संख्या में PAC बल भी तैनात किया गया है। बाज़ार, धार्मिक स्थल, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा घेरा पूरी तरह तैयार किया गया है।
“जनपद में समुचित पुलिस प्रबंध किया गया है।” – एसपी बहराइच
त्योहार मनाएं, मगर नियमों का पालन करें
त्योहारों का उद्देश्य भाईचारा और प्रेम फैलाना है, न कि अराजकता और उकसावों को हवा देना।
बहराइच पुलिस की तैयारी बताती है कि इस बार कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं कर पाएगा।
“ड्रोन उड़ाओगे, तो पकड़े जाओगे। पोस्ट करोगे उकसावे वाली, तो केस झेल जाओगे!”
त्योहारों के दौरान सुरक्षा में सहयोग करें और सामाजिक सद्भाव बनाए रखें।
अल-अक्सा मस्जिद पर इतेमार बेन-ग्वेर की यात्रा से भड़का पाकिस्तान