
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने मात्र ₹500 की शर्त पर यमुना नदी में छलांग लगा दी। युवक की पहचान जुनैद के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे मौजूद था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोस्तों के साथ चल रही बातचीत के दौरान किसी ने मज़ाक में शर्त रख दी कि अगर हिम्मत है तो यमुना में छलांग लगाओ – इनाम ₹500! जुनैद ने बिना कुछ सोचे-समझे ये खतरनाक कदम उठा लिया।
Viral Video में दिखा पूरा घटनाक्रम — शर्त से छलांग तक
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जुनैद शर्त हारने के बाद किस तरह हंसी-मजाक के माहौल में नदी में कूद जाता है। लेकिन इसके बाद वह पानी में गायब हो जाता है, और दोस्त घबरा कर चीखने-चिल्लाने लगते हैं।
NDRF और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी, अब तक नहीं मिला सुराग
घटना की सूचना मिलते ही NDRF (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) और स्थानीय गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। देर शाम तक जुनैद का कोई सुराग नहीं मिला है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन नदी की गहराई और तेज बहाव की वजह से खोज में मुश्किलें आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल — “क्या जान इतनी सस्ती है?”
इस घटना ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है। लोग पूछ रहे हैं, क्या महज ₹500 की शर्त पर जान गंवाना तर्कसंगत है? कई यूज़र्स ने वीडियो पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे चैलेंज और शर्तें जिंदगी के साथ खिलवाड़ हैं।
कौशांबी में 16 वर्षीय लड़की की संदिग्ध हत्या, दुष्कर्म की आशंका