
बिहार की राजनीति में फिर गूंज उठा “सिंह इज़ किंग”, लेकिन इस बार सिंह कोर्टरूम की तरफ़ बढ़ रहे हैं।
देर रात मोकामा से गिरफ्तार हुए जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह ने जेल जाने से पहले सोशल मीडिया पर बयान छोड़ा —
“सत्यमेव जयते, चुनाव अब मैं नहीं… मोकामा की जनता लड़ेगी!”
तेजस्वी यादव बोले — ‘जब हत्या हुई थी, तभी गिरफ्तारी होनी थी!’
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा, “बिहार में सासाराम से लेकर आरा तक हत्याएँ हो रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को बस कैमरा एंगल दिखता है, हकीकत नहीं।”
उन्होंने आगे कहा — “14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी, 18 को शपथ होगी और 26 नवंबर तक जनता देखेगी — ‘वादा निभाया जाएगा!’”

मीसा भारती का तंज़ — ‘रात में अरेस्ट, दिन में प्रचार!’
आरजेडी की मीसा भारती ने कहा, “पूरा दिन वोट मांगने में और रात में अरेस्ट होने में जो संतुलन है, वो सिर्फ़ बिहार में ही संभव है।”
उन्होंने चुनाव आयोग पर कटाक्ष करते हुए कहा, “शायद आयोग को शर्म आ गई होगी, तभी कार्रवाई हुई। वरना सरकार तो ‘घड़ी देखो, गिरफ़्तारी भूलो’ मोड पर थी।”
राजनीति में अब Reel बनाम Real की जंग
जहाँ एक तरफ़ अनंत सिंह का “चुनाव जनता लड़ेगी” वाला पोस्ट वायरल है, वहीं दूसरी तरफ़ तेजस्वी यादव का “सरकार सो रही है” ट्रेंड कर रहा है।
सीनियर जर्नलिस्ट आलोक सिंह कहते हैं — “बिहार का चुनाव अब मुद्दों से ज़्यादा मोमेंट्स का हो गया है।”
