“बिजली गई तो क्या, कैमरे चमके!” – अखिलेश ने किया बड़ा ऐलान

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जैसे ही आगामी विश्वकर्मा पूजा की तैयारियों को लेकर मीडिया को संबोधित करने पहुंचे — बिजली गुल!

कैमरे की लाइट ने बचाई सिचुएशन

करीब 3 मिनट तक अंधेरा छाया रहा, लेकिन मीडिया के कैमरे की लाइट में ही प्रेस वार्ता जारी रखने का हौसला दिखा।
“नेताजी ने हमेशा अंधेरे में भी रास्ता दिखाया”, यह संवाद मानो मौके पर फिट बैठ गया।

विश्वकर्मा समाज को सम्मान देने का वादा

अखिलेश यादव ने कहा:

हम भगवान विश्वकर्मा जी को याद कर रहे हैं, समाजवादी सरकार ने हमेशा इस समाज को सम्मान दिया है।

समाजवादी सरकार में क्या हुआ था:

  • विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेश में सरकारी अवकाश घोषित

  • रोजगार और सामाजिक पहचान को मिली थी नई पहचान

गोमती रिवर फ्रंट पर बनेगी भव्य प्रतिमा

अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर:

लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर भगवान विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

यह न सिर्फ एक धार्मिक या सांस्कृतिक कदम होगा, बल्कि विश्वकर्मा समाज की पहचान और योगदान को सार्वजनिक स्तर पर मान्यता देने का प्रतीक बनेगा।

अखिलेश का भाजपा पर तंज

बिजली गुल होने की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने मौक़ा नहीं छोड़ा और भारतीय जनता पार्टी पर व्यंग्य करते हुए कहा:

बिजली तो भाजपा सरकार की पहचान बन चुकी है — गायब रहना और जनता को अंधेरे में रखना!

चुनावी एजेंडे में विश्वकर्मा समाज

अखिलेश यादव ने साफ कहा:

“समाजवादी सरकार आएगी तो विश्वकर्मा समाज को फिर से सम्मान मिलेगा, रोजगार और पहचान की दिशा में ठोस काम होगा।”

यह बयान सीधे-सीधे यूपी 2025 चुनावी रणनीति में विश्वकर्मा समाज को जोड़ने का संकेत है।

‘एक्सप्रेसवे प्रदेश’ बना यूपी, अब हर मंडल को मिलेगा एयरपोर्ट!

Related posts

Leave a Comment