
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर एलान किया कि राज्य में अब धर्म की आड़ में धोखाधड़ी करने वालों की खैर नहीं।
उन्होंने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की शुरुआत की — नाम से ही साफ है कि अब कालनेमि जैसे चालबाज साधुओं की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।
सीक्रेट सर्विस की नॉन-सीक्रेट चूक!” — ट्रंप पर हमले के बाद 6 अफसर सस्पेंड
सनातन की रक्षा, धोखे की सफाई
सीएम धामी ने X (पहले वाला Twitter) पर लिखा, “देवभूमि में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया जा चुका है।”
यानि अब ‘भेष में ढोंगी’ और ‘मंत्रों में स्कैम’ करने वाले बाबा तैयार रहें— पुलिस भी अब ध्यान की मुद्रा छोड़ चुकी है।
बाबा के कपड़े, इरादे लुटेरे के!
सीएम धामी का कहना है कि कई मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें कुछ लोग साधु-संतों के भेष में महिलाओं व आम लोगों से ठगी कर रहे हैं।
मतलब— राम नाम जपते हैं, और जेब टटोलते हैं!
धर्म की आड़ में जुर्म? जेल की सीधी सवारी!
सरकार ने स्पष्ट किया है कि चाहे किसी भी धर्म का व्यक्ति हो, अगर वो इस तरह की हरकतों में पकड़ा गया, तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अब बाबा लोग ध्यान रखें — ध्यान छोड़िए, दस्तावेज़ संभालिए।