
यह कहानी है बलरामपुर के छांगुर बाबा नामक जलालुद्दीन रैकेट की, जिसे यूपी ATS ने पकड़ा — लेकिन असली हैरानी सामने तब आई, जब खुलासे में पता चला कि मास्टरमाइंड नीतू उर्फ नसरीन ने 2015 में दुबई में धर्मांतरण कराया था! क्या सच में दस्तावेज दुबई से आए, या फर्जी हवाले से? एजेंसियों की नजर अब अंतर्राष्ट्रीय लिंक पर टिक गई है।
रथ गया, पर कन्हैया कुमार छूट गए! बिहार बंद में ‘राहुल का रथ खेला’
दुबई या धोखाधड़ी?
16 नवंबर 2015 को दुबई के अल-फारूक उमर बिन खताब सेंटर में नीतू, उनके पति नवीन और बेटी का धर्मांतरण दर्ज हुआ — जिसमें दस्तावेज दुबई सरकार ने प्रमाणित किए। लेकिन जांच में शक उठ गया — “क्या ये पूरा कागज़ी ड्रामा ही फर्जी था?”
अब ATS की जांच अंतरराष्ट्रीय दस्तावेज़ सत्यापन पर केंद्रित है।
बैंक खातों में नकदी का झंगम!
जांच में यह भी सामने आया कि नीतू के 8 खातों में 13.9 करोड़ और नवीन के खातों में 16.22 करोड़ रुपये जमा हुए थे — महज घटिया धर्मांतरण रैकेट के लिए?
उपन्यास की तरह अमीर दिखने वाली कहानियों में दिखते हैं— “कुछ ज़्यादा ही फंडिंग है रिश्तेदार धर्म परिवर्तन के लिए!”
कोठी पर बुलडोजर, अंदर मिली विदेशी चीज़ें!
मधुपुर गाँव में छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चल गया। तलाशी में मिले— विदेशी तेल, शैंपू, फ्लोर क्लीनर और शक्तिवर्धक दवाइयां।
लोकल कहने लगा—
“जैसे कैफे में मिली अलग फ्लेवर वाली पेस्ट्री — पर रोटी के नाम पर बेकरी खुल गई!”
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की धमाकेदार खबर!
रैकेट ने विदेश से भारी रकम जुटाई—“100 करोड़ से अधिक लेन-देन!” इसके अलावा पुणे-लोनावला में 16 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी गई।
कहा जा रहा है— “धर्मांतरण से जेल नहीं होगी, पर विदेशी जमीन जरूर बन रही है!”
कहानी का आरंभ — सुरक्षा परिषद से शुरू!
मामला तब सार्वजनिक हुआ जब विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने इसकी तरफ इशारा किया। गोंडा जाकर छांगुर के घर पर छापा मारा गया — और तब प्रतीत हुआ कि
फाइनेंशियल ट्रांज़ैक्शन की लिस्ट अमिताभ बच्चन की फिल्मों से कम नहीं — बड़े, चमकदार… लेकिन नकली?
गुर बाबा रैकेट अब सिर्फ अवैध धर्मांतरण नहीं — यह अंतरराष्ट्रीय फंडिंग, दुबई दस्तावेज़, विदेशी प्रॉपर्टी और भारी बैंक धमाकों की जाल है।
अब ATS को इस मामले में पता लगाना है — “कहां से आया ये पैसा और आखिर मंसूबा था किसका?”
ICC अरेस्ट वारंट — तालिबान के ‘कानून’ अब खुद कानून के घेरे में