
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है।
लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर समर्थकों की भीड़ है, गुलाब के फूल हैं, पोस्टर हैं, और ढोल-नगाड़े भी। लेकिन इस बीच एक होर्डिंग ने सारा माहौल ‘राजनीतिक रंग’ में रंग दिया।
और ये होर्डिंग आई है विपक्ष से — नहीं, सिर्फ विरोध नहीं, ‘क्लासिक तंज’ के साथ।
मोदी जी ऑन टूर: इस बार अफ्रीका-लैटिन फ्यूजन!
भाजपा युवा नेता की होर्डिंग: ‘प्रभु से है कामना…’
भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने लखनऊ के हजरतगंज और 1090 चौराहे पर होर्डिंग लगवाई, जिसमें लिखा गया:
“दलितों से लाभ लेने वाले, ब्राह्मणों से वोट लेने वाले, गुंडों और माफियाओं के शुभचिंतक… अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।”
और सबसे चटपटी लाइन?
“प्रभु श्रीराम से कामना है कि उत्तर प्रदेश की रक्षा के लिए आपकी सत्ता में कभी वापसी न हो!”
राजनीति में बधाई अब मीठी नहीं, मीठे में नमक और नींबू वाला फ्लेवर लेने लगी है।
बर्थडे विश या पब्लिक पोस्टर पंच?
होर्डिंग में अखिलेश यादव की एक कार्टून इमेज भी लगाई गई, ताकि दृश्य प्रभाव भी उतना ही मज़बूत हो जितना शब्दों का।
सोशल मीडिया पर ये होर्डिंग तेज़ी से वायरल हो रही है, “अब बर्थडे विश भी तंज के साथ आते हैं — स्वागत है नए इंडिया में!”
विरोध के साथ ‘ह्यूमर पैक्ड रिस्पेक्ट’?
भाजपा नेता अमित त्रिपाठी ने बयान भी जारी किया, “हमने उनकी असली पहचान के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उम्मीद है वे नाराज़ नहीं होंगे।”
मतलब एक तरह से “आलोचना भी दी, लेकिन उपहार की तरह पैक करके!”
राजनीतिक बधाइयों का यह नया ट्रेंड बता रहा है कि अब विपक्ष केक नहीं काटता, सीधा कटाक्ष करता है। अखिलेश यादव का जन्मदिन इस बार सिर्फ गुलदस्तों का विषय नहीं, बल्कि होर्डिंग्स का हॉट टॉपिक बन चुका है।
इस सबके बीच अखिलेश यादव खामोश हैं, लेकिन सोशल मीडिया शोर मचाकर कह रहा है —
“Wish you a tauntingly Happy Birthday, Sir!”
डॉक्टर्स डे स्पेशल: सफेद कोट के पीछे- मुस्कुराते चेहरे, मगर अंदर टूटती रातें