Hello UP Team: जानिए देश के दिग्गज पत्रकारों और एक्सपर्ट्स की दमदार टीम

Hello UP न सिर्फ एक न्यूज़ वेबसाईट है, बल्कि यह एक मिशन है — जनता तक सच्ची, खरी और प्रमाणिक खबर पहुँचाने का। इस काम को अंजाम देती है हमारी वह ताकतवर टीम, जिसमें देश के नामी पत्रकारों से लेकर हर क्षेत्र के धुरंधर एक्सपर्ट तक शामिल हैं। आइए जानें, कौन हैं वो चेहरे जो Hello UP को बनाते हैं विश्‍वास का पर्याय:

एडिटोरियल टीम के स्तंभ

ग्रुप एडिटर: जीशान हैदर

राजनीति, फिल्म और समाजसेवा का दशकों का अनुभव रखने वाले जीशान हैदर Hello UP की दिशा और दृष्टिकोण के केंद्र में हैं।

एडिटर इन चीफ: आशीष शर्मा (ऋषि भारद्वाज)

न्याय, नीतियों और ग्राउंड रिपोर्टिंग का मजबूत फ्यूजन — यही पहचान है ऋषि भारद्वाज की।

एडिटोरियल एडवाइजर: गहरी समझ और नीतिगत मार्गदर्शक

पदमपति शर्मा

खेल पत्रकारिता के पितामह, जिन्होंने कई दशकों तक खेल की दुनिया को अपने लेखनी से सजाया।

रूबी अरुण

राजनीति और समाज पर पैनी पकड़ रखने वाली वरिष्ठ लेखिका और पत्रकार।

अमिताभ अग्निहोत्री

टीवी न्यूज़ रूम से लेकर ग्राउंड रिपोर्टिंग तक का बड़ा चेहरा, निष्पक्ष पत्रकारिता के सशक्त पक्षधर।

संजय भटनागर

समाचार की विश्वसनीयता और प्रस्तुति में माहिर, खबरों की गहराई को समझने वाला नाम।

Syed Husain Afsar

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक समीकरणों पर गहरी पकड़ रखने वाले अनुभवी विश्लेषक।

अजीत उज्जैनकर

प्रेस स्वतंत्रता और मीडिया एथिक्स के प्रबल समर्थक और विचारशील संपादक।

एक्सपर्ट्स की फौज — हर क्षेत्र के महारथी

Ajit Chandila (स्पोर्ट्स एडिटर): खेल की दुनिया का लाइव इनसाइक्लोपीडिया।

ललिता प्रदीप (एंटरटेनमेंट एडिटर): बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक की सटीक व्याख्या।

डॉ. आशुतोष दुबे (स्वास्थ्य विशेषज्ञ): पब्लिक हेल्थ के मामलों में विख्यात सलाहकार।

भोजराज नावानी (मैन्युफैक्चरिंग एक्सपर्ट): MSME और टेक्सटाइल इंडस्ट्री के मास्टरमाइंड।

सुनील जागलान (पंचायत विशेषज्ञ): ग्रामीण भारत की नब्ज़ को पढ़ने वाले नीति विशेषज्ञ।

Lt Col Vijay Singh (डिफेंस एडिटर): रक्षा मामलों में दशकों का सैन्य अनुभव।

महिमा बाजपेई (लाइफस्टाइल एडिटर): पारिवारिक स्वास्थ्य और कल्चरल ट्रेंड्स पर विशेष पकड़।

Yateesh Kukreti (IEC कंसल्टेंट): जनसंवाद और रणनीतिक योजना के विशेषज्ञ।

Satyendra Vishwakarma (बिजनेस एक्सपर्ट): वित्तीय मामलों और बाजार रणनीति के गूढ़ जानकार।

शालिनी तिवारी (साइबर एक्सपर्ट): साइबर सुरक्षा और डिजिटल एथिक्स में माहिर।

अमित मित्तल (पेट्रोलियम एक्सपर्ट): एनर्जी सेक्टर की बारीकियों में गहरी पकड़।

अमित तिवारी व Akaar Srivastava (लीगल एक्सपर्ट): कानून की पेचीदगियों को सरल बनाने वाले कानूनी विश्लेषक।

सैफी हुसैन (ट्रेड एनालिस्ट): ग्लोबल ट्रेड और बाज़ार के ट्रेंड्स पर पैनी निगाह।

आलोक सिंह, रेजिडेंट एडिटर – बिहार: बिहार की सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक नब्ज़ को बारीकी से जानने वाले आलोक सिंह की रिपोर्टिंग निष्पक्ष और तथ्यपरक होती है। ग्राउंड रिपोर्टिंग में इनका अनुभव Hello UP की क्षेत्रीय कवरेज को धार देता है।

सत्येन्द्र सिंह ठाकुर, रेजिडेंट एडिटर – मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजनीति, प्रशासन और ग्रामीण मुद्दों पर पैनी पकड़ रखने वाले ठाकुर, Hello UP की टीम में उस सरोकार की नुमाइंदगी करते हैं जिसे ज़मीनी पत्रकारिता कहते हैं। इनकी रिपोर्ट्स जनसंवाद की ताकत हैं।

Prabhash Bahadur (सिविल सेवा मेंटर): UPSC तैयारी में हज़ारों छात्रों के मार्गदर्शक।

संदीप भट्ट (ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट): गाड़ियों की दुनिया के हर मोड़ पर एक्सपर्ट कमेंट।

साक्षी चतुर्वेदी (रिलेशनशिप एक्सपर्ट): मनोविज्ञान और जीवनशैली सलाहकार।

साइमा सिद्दीक़ी : महिलाओं के मुद्दे और आधुनिक जीवनशैली पर इनकी रिपोर्टिंग खासा प्रभाव छोड़ती है। सोशल सेंसिटिव रिपोर्टिंग और रिसर्च-बेस्ड स्टोरीज़ के लिए चर्चित हैं।

गौरव त्रिपाठी : पूर्वांचल की राजनीति, समाज और प्रशासन पर गहरी पकड़। गोरखपुर क्षेत्र से जुड़ी जमीनी खबरों के लिए भरोसे का नाम।

महेंद्र सिंह : विकास योजनाओं, ग्रामीण रिपोर्टिंग और सामाजिक मुद्दों को गहराई से उजागर करने वाले पत्रकार, जिनकी रिपोर्ट में दिखता है अनुभव और प्रतिबद्धता।

अजमल शाह : खासकर अल्पसंख्यक समाज, शिक्षा और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी रिपोर्टिंग में निपुण। जनता की आवाज़ को प्रशासन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं।

शकील अहमद सैफी, मार्केटिंग हेड: शकील अहमद सैफी Hello UP की ब्रांडिंग और रणनीतिक विकास के स्तंभ हैं। इनका अनुभव मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल प्रमोशन और आउटरीच अभियानों में है।

Hello UP क्यों है सबसे भरोसेमंद?

इस टीम के साथ Hello UP न सिर्फ खबर देता है, बल्कि मूल्य आधारित पत्रकारिता की मिसाल भी पेश करता है।

Related posts