
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहे जितने भी बिज़ी हों, लेकिन जनता दर्शन उनके डेली रुटीन का ब्रह्मास्त्र है। सोमवार को भी योगी जी जनता से रूबरू हुए और एक-एक फरियादी की बात ध्यान से सुनी। CM ने सभी से कहा—“Nischint hokar ghar जाइए… हर समस्या का समाधान मिलेगा।”
यानी जनता परेशान है, लेकिन CM solution mode में हैं।
इलाज के लिए आर्थिक सहायता—CM बोले: “किसी का इलाज पैसे के बिना नहीं रुकेगा”
जनता दर्शन में इस बार कुल 42 लोग पहुंचे। इनमें से 5 फरियादी इलाज के लिए आर्थिक मदद चाहते थे। CM ने तुरंत निर्देश दिए कि अस्पताल से estimate बने और जरूरतमंद को मदद तुरन्त उपलब्ध कराई जाए।
योगी ने फिर दोहराया—“प्रदेश में किसी का इलाज पैसे की कमी से प्रभावित नहीं होगा।”
(यहां जनता खुश, और Health Department tension में!)

पुलिस शिकायतें, अवैध कब्जे और आवास—सब पर Fast-Track कार्रवाई
जनता दर्शन में कई लोग पुलिस से जुड़ी शिकायतें, अवैध कब्जे की समस्या, और आवास की मांग लेकर पहुंचे। CM ने फटाफट सभी के प्रार्थना पत्र लिए और अधिकारियों को कहा— आमजन की समस्या priority पर निपटाएं, काम के बाद complainant से फीडबैक भी लें, यानी, अब अधिकारी भी सोच रहे होंगे, “काम भी करो और फीडबैक भी लो!”
आवास योजना: ज़रूरतमंद को मिलेगा PM/CM Awas का लाभ
कुछ नागरिकों ने घर मिलने की उम्मीद लेकर CM से गुहार लगाई। योगी ने तुरंत कहा कि उन्हें PM Awas Yojana और CM Awas Yojana के तहत लाभ दिलाया जाए।
सरकार का संदेश साफ “Ghar-ghar Yogi, har gareeb ko chhat hogi!”
Bigg Boss 19 में बम फूटा: अमाल मलिक बाहर, जनता भी Shocked!
