
भारत और रूस के बीच हाई-प्रोफाइल मोमेंट शुरू होने ही वाला है — पुतिन भारत दौरे पर आ रहे हैं — लेकिन उससे पहले अमेरिका ने अपने ही अंदाज़ में “कॉन्टेक्स्ट सेट” कर दिया है।
यूएस ने खुलासा किया है कि भारत ने अपने 24 MH-60R Seahawk हेलिकॉप्टर के लिए बड़ा सस्टेनमेंट पैकेज साइन किया है। और अमेरिका के मुताबिक़ ये दोनों देशों की सुरक्षा के लिए “अच्छी खबर” है।
यानी रूस इधर आ रहे हैं… और उधर अमेरिका कह रहा है — “No worries… हम भी हैं!”
(इसे कूटनीति की भाषा में ‘balanced strategic vibes’ कहते हैं.)
MH-60R Seahawk: वो हेलिकॉप्टर जो समुद्र को भी कहता है– ‘Boss, I got this’
US State Dept के South & Central Asia Bureau ने X पर बताया कि यह पैकेज लगभग $946 million (94.6 करोड़ डॉलर) का है — और यह Indian Navy की maritime ताकत को तेज़ करेगा।
Lockheed Martin का दावा है कि Seahawk:
- दुनिया का सबसे बेहतर समुद्री हेलिकॉप्टर
- जहाज़ से टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए खास डिज़ाइन
- Anti-submarine & anti-surface warfare का बड़ा खिलाड़ी
यानी समुद्र में जो भी हिलेगा–तैरेगा–तरेगा… SEAHawk देख लेगा। (इंडियन नेवी बोले—“अब indian समुद्र भी high definition में दिखेगा!”)
अमेरिका का मैसेज: “भारत–अमेरिका की दोस्ती अटूट… और डिफ़ेंस भी”
यूएस ने साफ कहा है कि यह कदम भारत-अमेरिका दोनों को ज्यादा सुरक्षित बनाएगा। क्षेत्रीय पार्टनर्स के साथ इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाएगा, Indo-Pacific में power balance मजबूत करेगा।

दूसरे शब्दों में — “हमारी दोस्ती भी deep है और defence भी.”
तभी तो… पुतिन भारत आ रहे हैं — और बातचीत होगी ‘कई मुद्दों’ पर
पुतिन गुरुवार से भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी और पुतिन की बैठक में रक्षा, ऊर्जा, भू-राजनीति और यूक्रेन युद्ध सहित कई मुद्दों पर चर्चा होनी तय है।
(कूटनीतिक कैलेंडर इस हफ्ते काफी busy दिखाई दे रहा है!)
“268 वोटर, एक ही बाप! पनवेल में खुला लोकतंत्र का ‘फैमिली पैक’ स्कैम”
