
सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। हर हफ्ते कोई ना कोई ट्विस्ट, ड्रामा और इमोशन का मिक्स देखने को मिल रहा है। लेकिन इस हफ्ते जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया — स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे का शॉकिंग एविक्शन!
फैंस हैरान रह गए जब प्रणित को घर से बाहर होते देखा गया। लेकिन अब सामने आया है कि ये कोई एविक्शन नहीं था, बल्कि हेल्थ इमरजेंसी थी!
हेल्थ ने बिगाड़ा गेम — डेंगू की वजह से बाहर!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रणित की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल ग्राउंड्स पर शो से बाहर किया गया। डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती किया, जहां पता चला कि उन्हें डेंगू है।
एक सूत्र ने बताया — “प्रणित का एविक्शन टेम्परेरी है। जैसे ही वो रिकवर करेंगे, सीक्रेट रूम में उनकी वापसी हो सकती है। लेकिन सब उनकी हेल्थ कंडीशन पर डिपेंड करता है।”
यानी, ड्रामा अभी बाकी है मेरे दोस्त!
टीम का बयान: ‘प्रणित अब बेहतर हैं’
प्रणित की टीम ने उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर अपडेट शेयर करते हुए लिखा — “वो अब स्टेबल हैं और बिग बॉस टीम के साथ लगातार संपर्क में हैं। फैंस की दुआओं के लिए धन्यवाद।”
कैप्टन बने, फिर बाहर हुए!
दिलचस्प बात ये है कि प्रणित को इस हफ्ते ही घर का कैप्टन बनाया गया था — और ठीक उसके बाद उनका बाहर जाना फैंस के लिए डबल शॉक था।

वैसे उनकी नॉमिनेशन की वजह भी फुल ऑन “Bigg Boss स्टाइल ड्रामा” थी — अशनूर और अभिषेक के लगातार बिना माइक बात करने पर बिग बॉस ने गुस्से में पूरा घर नॉमिनेट कर दिया था। और उसी का असर प्रणित पर भी पड़ा।
सीक्रेट रूम की चर्चा तेज — लौटेंगे प्रणित?
बिग बॉस फैंस का मानना है कि शो में अब एक सीक्रेट ट्विस्ट आने वाला है। हो सकता है प्रणित वहां से गेम को “बाहर से अंदर तक” ऑब्जर्व करें और धमाकेदार री-एंट्री लें।
“प्रणित मोरे आउट नहीं हुए हैं, बस ब्रेक पर हैं… और Bigg Boss के घर में हर ब्रेक के बाद होता है धमाका!”
Bigg Boss में जो दिखता है वो हमेशा सच नहीं होता — कभी एविक्शन हेल्थ के नाम पर होता है, कभी ड्रामा ट्रिपल धमाका के नाम पर!
फिलहाल, प्रणित मोरे के फैंस उनके हेल्दी कमबैक का इंतजार कर रहे हैं… और बिग बॉस वाले शायद नया ट्विस्ट स्क्रिप्ट कर रहे हैं!
बाहुबली रॉकेट बोले — मिशन रेडी है, देश को कनेक्टेड रखूंगा 15 साल तक
