
आज का दिन अगर किसी न्यूज रूम में नहीं, तो कॉमेडी शो की स्क्रिप्ट राइटिंग रूम में लिखा गया लगता है।
जहां एक ओर यूक्रेन ने युद्ध के बीच नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया, वहीं लखनऊ में एक CBCID सिपाही की फर्जी डिग्री शादीशुदा जिंदगी के झगड़े में पकड़ ली गई।
हरिद्वार में श्रद्धालु नहीं, ‘शराबी दबंग’ टाइप कांवड़िए दुकानें तोड़ते और महिलाओं को चप्पल से पीटते दिखे।
उधर इनकम टैक्स वालों ने ऐसा रेड मारा कि सरकारी बाबू से लेकर MNC के ऑफिसर तक पसीने-पसीने हो गए।
तिहाड़ जेल में फांसी, विधानसभा में तैयारी, ट्रंप का परमाणु ज्ञान और बाइकर्स का “स्टंटीय ज्ञान” –
हर खबर में था एक्शन, इमोशन, सस्पेंस और खूब सारा ट्रैजिक ह्यूमर।
आज की सुर्खियां बता रही हैं – भारत में न्यूज़ नहीं, हर दिन रिलीज़ होती है एक एपिसोडिक रियलिटी शो!
यूक्रेन: ज़ेलेंस्की का नया कार्ड
जेलेंस्की ने रूस के मिसाइलों से निपटते हुए डिप्टी पीएम यूलिया स्विरिडेन्को को पीएम बना दिया। शायद रूस से नहीं तो कम से कम अंदरूनी राजनीति से युद्ध जीतने की कोशिश है।
लखनऊ: टैक्स वाला रिटर्न नहीं, रेड लाया
इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स में छूट दिलाने वाले आदर्श चाचा टाइप नेटवर्क पर छापा मारा।
नोएडा से गोंडा तक 200 ठिकाने धड़ाधड़।
MNC से लेकर सरकारी बाबू तक सब लाइन में!
जब शादी का झगड़ा बना मार्कशीट स्कैम
CBCID का सिपाही निकला ‘फर्जीवाड़े का सपूत’।
बीवी ने झगड़े में कह डाला – “तेरी नौकरी भी फर्जी है!”
नतीजा: FIR, पूछताछ और सोशल मीडिया पर वायरल #फर्जीसिपाही!
हरिद्वार: कांवड़ियों का ग़ुस्सा और चश्मे की दुकान का ‘ध्वस्त भाग्य’
कांवड़िए चश्मा लेने गए, दुकान का चश्मा उतार लाए। गरीब की दुकान तोड़ी, स्कूटी वाली महिला को पीटा। वीडियो वायरल। श्रद्धा हुई वायरल, इंसानियत हुई गायब।
लखनऊ: BJP नेता बनाम ट्रैफिक पुलिस – कौन हटेगा?
नेशनल पीजी कॉलेज के पास VIP गाड़ी हटाने को लेकर ड्रामा। बात बहस से बढ़ी, सस्पेंशन तक पहुंची। ट्रैफिक सिपाही व टीएसआई लाइन हाज़िर, नेताजी लाइन में वापस।
डिफेंस कॉरिडोर में अंधेर नगरी
IAS अभिषेक प्रकाश को 400 करोड़ की घूसकांड वाली चार्जशीट थमा दी गई। इन्वेस्ट यूपी में निवेश तो कम, “घोटाले” ज़्यादा निकले।
जेल में ‘बंद’ जिंदगी का अंत
तिहाड़ जेल में एक कैदी ने अस्पताल में फांसी लगाकर जान दी। सूचना अगली सुबह मिली, सिस्टम हमेशा की तरह ‘लेट’।
बाइकर्स बोले – हेलमेट नहीं, हैसियत चाहिए
लखनऊ विश्वविद्यालय के पास दर्जनों स्टंटबाजों का उत्पात। बाइकें टकराईं, गिरकर लोटे, पर वीडियो वायरल हुआ – यही असली जीत है।
छांगुर बाबा का ‘कोठी कांड’
धर्मांतरण के लिए दुबई से ट्रेनर, तहखाने में ट्रेनिंग सेंटर और हिंदू देवताओं के खिलाफ किताबें – छांगुर बाबा, बाबा नहीं ‘बिजनेस मॉडल’ निकले।
ट्रंप बोले – इंडिया-पाक परमाणु युद्ध रुकवाया
डोनाल्ड ट्रंप का दावा – “मेरी धमकी से बचा न्यूक्लियर ब्लास्ट।”
मतलब: ट्रेड वॉर में ट्रंप का ट्रिगर, अब इतिहास में हिट या ह्यूमर?
विधानसभा सत्र में बिजली से विपक्ष गरमाएगा, सरकार कांवड़ियों से चमकाएगी
अगस्त में सत्र संभावित। बिजली संकट, स्कूल विलय, घोटाले पर सरकार की क्लास। सरकार कहेगी – “कांवड़ियों को टॉप सर्विस दी!”
विपक्ष बोलेगा – “कानून की कांवड़ टूटी है!”
हरियाणा, गोवा, लद्दाख को मिले नए बॉस
राष्ट्रपति ने तीनों राज्यों को गवर्नेंस का नया “गवर्नर गिफ्ट पैक” थमाया। सबसे चर्चित: कविंदर गुप्ता का लद्दाख तबादला – गर्मी में गया ठंडा प्रदेश संभालने!
ठाकुरगंज: लाठी भी चली, नशा भी मिला
इंस्पेक्टर श्रीकांत राय लाइन हाज़िर। नाले में बहा गरीब, पुलिस ने बहाया आंसू और लाठियां। उधर एंटी-नारकोटिक्स ने पकड़ा करोड़ों का माल। यानी थाना चला नशे में!
सीएम योगी के सचिव को मिला एक्सटेंशन
अमित सिंह (IRRS) को 2027 तक यूपी में डेपुटेशन। कहावत सच: जो सीएम के करीबी हों, वे कभी ट्रांसफर नहीं होते!