चेतावनी: गजवा-ए-हिंद का सपना देखना = सीधे जहन्नुम का टिकट

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

बलरामपुर से लेकर बरेली तक… योगी आदित्यनाथ अब एकदम ‘Action Mood’ में हैं। ‘I Love Mohammad’ पोस्टर के नाम पर बरेली में हुए बवाल ने मुख्यमंत्री को वो तेवर दे दिए हैं जो आमतौर पर किसी मसालेदार टीवी डिबेट में दिखाई देते हैं।

सीएम ने साफ कह दिया—“गजवा-ए-हिंद की कल्पना करना मतलब जहन्नुम की डायरेक्ट टिकट बुक कराना।”

“देश में रहते हो, और गजवा का सपना?” – योगी का सीधा सवाल

योगी आदित्यनाथ ने अपनी स्टाइल में चेतावनी दी – “भारत की धरती पर गजवा-ए-हिंद की कोई गुंजाइश नहीं। ये धरती त्याग और तपस्या की है, न कि ट्विटर ट्रेंड वाली।” उन्होंने छद्म रूप में देश विरोधी काम करने वालों को भी लपेटा और कहा कि उन्हें भी छांगुर जैसे हश्र के लिए तैयार रहना चाहिए।

“छांगुर बाबा” से लेकर जलालुद्दीन तक – योगी की कहानी में ट्विस्ट भी है

बलरामपुर के किस्से सुनाते हुए सीएम ने बताया कि कैसे एक व्यक्ति ने खुद को ‘छांगुर बाबा’ कहकर हिंदू समाज को गुमराह किया। पर सीएम ने चेतावनी दी – “पाप चाहे जितना छिपाओ, एक दिन धरती फटती है!” और इस धरती पर अब पाप के घड़े तेजी से भर रहे हैं।

त्योहार में बवाल? “तो समझो विनाश पक्का!”

मुख्यमंत्री ने अराजक तत्वों को सीधे शब्दों में धमकी दी – “अगर त्योहारों में व्यवधान डालोगे, तो विकास ही तुम्हारा विनाश बन जाएगा।” वो भी ऐसा विनाश कि “आने वाली पीढ़ियां भी तुम्हारी गलती याद रखेंगी, शायद मोबाइल पासवर्ड की तरह।”

अपराधियों को Zero Tolerance, विपक्ष को Verbal Slap

योगी बोले – “कुछ लोगों को लगता है सरकार झुकेगी… लेकिन हमने पहले दिन से ही तय किया है, गद्दारों और अपराधियों को छोड़ना नहीं।”
उन्होंने पुराने शासन (सपा-कांग्रेस) पर तंज कसते हुए कहा कि तब “दंगाइयों को छूट और निर्दोषों पर केस होता था, अब उल्टा है।”

बलरामपुर में विकास का रथ रुकने नहीं देंगे

सीएम योगी ने बलरामपुर में 825 करोड़ की 124 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। बोले – “कुछ लोग विकास में रोड़े अटकाने की फैक्ट्री चला रहे हैं, लेकिन उनका गेम भी अब ओवर मोड में है।”

अपील: “पुलिस अकेले सब नहीं कर सकती, आपकी भी ड्यूटी है”

मुख्यमंत्री ने जनता से आह्वान किया कि वे अराजक तत्वों की जानकारी समय-समय पर प्रशासन को दें। बोले – “देश तुम्हारा भी है, सिर्फ इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने से राष्ट्रभक्ति नहीं होती!”

राजनीति में रेटिंग चाहिए तो बवाल मत करो, विकास में साथ दो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान ने साफ कर दिया है कि अब देश विरोधी गतिविधियां, धार्मिक छल, और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है।
तो जो लोग त्योहारों में तकरार, गजवा में व्यापार, या धर्म में व्यापार करना चाह रहे हैं – समझ जाइए, UP में मौसम अब बदल चुका है।

“यूएस टैरिफ? नो टेंशन! मोदी-लावरोव की ‘ऑयली’ दोस्ती जारी रहेगी”

Related posts

Leave a Comment