गोरखपुर को मिला हेल्थ का ‘सुपर’ तोहफा,

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

गोरखपुर में रीजेंसी मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लोकार्पण समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं की नई सौगात दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से पिछले एक वर्ष में ₹1100 करोड़ की मदद इलाज के लिए दी गई है, जिससे हजारों गरीबों को जीवनदान मिला।

अब पूर्वांचल में भी सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं

सीएम योगी ने बताया कि अब गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश को इलाज के लिए कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं। रेजेंसी हॉस्पिटल गोरखपुर में 250-बेड की अत्याधुनिक मल्टी सुपर स्पेशलिटी सुविधा उपलब्ध है, जिसमें 80-बेड का ICU, उन्नत डायलिसिस और ब्लड बैंक यूनिट भी शामिल है।

 इसका लाभ सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि बिहार और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों को भी मिलेगा।

पैसा नहीं बनेगा इलाज में बाधा

“अगर किसी मरीज का इलाज आयुष्मान योजना से पूरा नहीं होता, तो मुख्यमंत्री राहत कोष और जनप्रतिनिधियों की निधि से मदद की जाएगी।” – सीएम योगी

सीएम ने साफ कहा कि किसी को भी पैसे के कारण इलाज से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। अब विधायक निधि से भी ₹25 लाख तक इलाज के लिए मदद दी जा सकती है।

10 साल पहले बदहाल, अब चमकदार स्वास्थ्य सुविधाएं

सीएम ने याद दिलाया कि 10 साल पहले पूर्वांचल की हालत बहुत खराब थी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज भी बीमार था, लेकिन आज वहां और गोरखपुर में AIIMS समेत दर्जनों हॉस्पिटल हैं।

मेडिकल कॉलेज जिन ज़िलों में खुल चुके हैं:

बस्ती, देवरिया, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, अयोध्या, बलरामपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आज़मगढ़, रायबरेली आदि।

रोज़गार भी, इलाज भी

रेजेंसी हॉस्पिटल के CMD डॉ. अतुल कपूर ने बताया कि गोरखपुर के इस हॉस्पिटल से 800–900 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। यानी इलाज के साथ-साथ रोज़गार का भी इंतजाम।

गोरखपुर बना हेल्थ मॉडल का सेंटर

सीएम योगी ने कहा कि गुरु गोरखनाथ अस्पताल का पुराना मॉडल अब अपग्रेड होकर प्रदेशभर में फैलना चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अस्पताल सिर्फ इलाज का नहीं, बल्कि सतर्कता व स्वच्छता का केंद्र भी होना चाहिए।

स्वस्थ पूर्वांचल, समर्थ उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार बिना भेदभाव सभी को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। अब गरीब हो या मध्यम वर्ग, इलाज सबके लिए समान रूप से सुलभ है।

बिहार में ‘वोट चोरी’ का ड्रामा: राहुल की यात्रा, चुनाव आयोग का जवाब

Related posts

Leave a Comment