
Varanasi—मोक्ष की भूमि, संस्कृति का केंद्र और आध्यात्मिकता की राजधानी। लेकिन इस बार शहर चर्चा में है अपने घाटों या गलियों की वजह से नहीं, बल्कि एक ऐसे पेड़ को लेकर जो अब सोशल मीडिया पर “Diaper Tree” के नाम से मशहूर हो चुका है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो साबित कर रहा है कि हम तकनीक में चाहे कितना आगे बढ़ जाएं, लेकिन Civic Sense अभी भी बहुत पीछे छूट गया है।
फल नहीं, पेड़ पर लटके हैं Used Diapers!
वीडियो में दिखता है एक बड़ा-सा सुंदर मकान… पर उसके ठीक बगल का पेड़ देखकर कोई भी चौंक जाए।
हरे-भरे पत्तों की जगह पेड़ पर लटक रहे हैं— बच्चों के यूज़्ड डायपर्स।
वीडियो बनाने वाली महिला ने तंज कसते हुए कहा: “बड़े समझदार लोग हैं… पूरा पेड़ ही Diaper का पेड़ बना दिया!”
यह देखकर सवाल उठता है— “घर साफ क्यों? बाहर पेड़ ही है न, उसे गंदा कर दो!”

Balcony से ‘Air Drop Service’: Swachh Bharat का नया एडिशन!
वीडियो में साफ दिखता है कि कैसे घर की बालकनी से निशाना साधकर डायपर और कचरा पेड़ पर फेंका जा रहा है। लगता है जैसे घरवालों ने खुद का ‘Personal Garbage Launcher’ सेट कर रखा हो।
कार बाहर White SUV, घर दो मंजिला शानदार…पर सोच वही—“मेरा घर साफ, बाकी दुनिया की बला।”
Live Demo: कैमरा ON था और कचरा ON द स्पॉट गिरा!
सबसे मजेदार/दुखद पल वो था, जब रिकॉर्डिंग के बीच अचानक घर से एक महिला कचरे की थैली लेकर निकली और सामने पड़े खाली प्लॉट में पटक कर चली गई। वीडियो बनाने वाली महिला बोले बिना न रह सकी— “OMG! मेरे सामने फेंक कर चली गईं!”
यह सीन साबित करता है—सफाई सिर्फ सरकार का काम नहीं, लोगों की जिम्मेदारी भी है… जो यहां गायब है।
