“ट्रंप प्लान रिजेक्ट, रूस की शर्तें इग्नोर… जेलेंस्कीे—Land is not for Sale!”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

रूस-यूक्रेन युद्ध का “The End” कब लिखा जाएगा — इसका जवाब अब कोई भी देश, कोई भी लीडर और यहां तक कि AI भी confidently नहीं दे पा रहा। लेकिन एक चीज जरूर क्लियर हो गई है—यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की किसी कीमत पर अपनी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं।

यूक्रेन के हालिया लंदन विज़िट में यह बात और भी मजबूत होकर सामने आई।

NATO-EU मैराथन मीटिंग: जेलेंस्की का संदेश—हम हार नहीं मानेंगे

ब्रसेल्स में NATO और EU नेताओं के साथ मीटिंगों की झड़ी लगाने के बाद जेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा—“Russia हमसे territory छोड़ने की बात कर रहा है… लेकिन मेरे पास न कानूनी और न ही नैतिक अधिकार है कि मैं देश की जमीन सौंप दूं।”

यानी साफ संदेश—यूक्रेन की एक इंच जमीन भी नहीं जाएगी।

ट्रंप की शांति योजना? यूक्रेन ने ‘Not Interested’ वाला बटन दबा दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी peace plan के तहत कुछ क्षेत्रों को “compromise” करने का सुझाव दिया था, लेकिन यूक्रेन की तरफ से जवाब आया— “हम कोई सेल-ऑफर पर काम नहीं करते। Black Friday नहीं चल रहा।”

ट्रंप का भी कहना है—“रूस को प्लान से दिक्कत नहीं… जेलेंस्की ने प्लान पढ़ा भी नहीं।”

Political drama at its peak!

लंदन में डिप्लोमेसी ओवरलोड

जेलेंस्की ने लंदन में British PM Keir Starmer, French President Emmanuel Macron और German Chancellor Friedrich Merz से मैराथन चर्चा की। हर मीटिंग का एजेंडा एक ही—युद्ध को खत्म कैसे किया जाए बिना यूक्रेन की territory छोड़े।

मामला क्यों नहीं सुलझ रहा?

  1. रूस चाहता है कि यूक्रेन कुछ क्षेत्रों पर दावेदारी छोड़ दे।
  2. यूक्रेन का कहना—“Not happening.”
  3. NATO-EU: “हम सपोर्ट करेंगे, लेकिन शांति भी चाहिए।”
  4. ट्रंप: “मैंने प्लान दिया… किसी ने सुना नहीं।”

सब अपने-अपने पॉइंट पर अड़े हैं। यही वजह है कि यह विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

हैदराबाद में बनेगा ‘Donald Trump Avenue’: सरकार का रोड नेमिंग प्लान

Related posts

Leave a Comment