भूकंप के बाद सुनामी का खतरा! ट्रंप बोले – “हवाई, अलास्का सावधान रहें!”

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

रूस में आए तेज भूकंप के बाद प्रशांत महासागर के किनारों पर सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी करते हुए हवाई, अलास्का और अमेरिकी प्रशांत तट के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा:

“प्रशांत महासागर में आए भीषण भूकंप के कारण हवाई में रहने वालों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। अलास्का और अमेरिका के प्रशांत तट पर निगरानी जारी है।”

उन्होंने सभी से tsunami.gov वेबसाइट पर लेटेस्ट अलर्ट और दिशानिर्देश देखने की अपील की, और अंत में जोड़ा –
“Stay strong. Stay safe.”

हवाई में हाई अलर्ट, लोग सुरक्षित जगहों की ओर बढ़े

हवाई प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कुछ ही घंटों में समुद्र में हलचल का असर जमीन पर देखा जा सकता है।
लोगों को समुद्र तट से दूर रहने, ऊंचे स्थानों की ओर जाने और आपातकालीन किट तैयार रखने की सलाह दी गई है।

जापान भी अलर्ट पर, पूरी प्रशांत रिंग ऑफ फायर में तनाव

ट्रंप ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि जापान भी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।
इस भूकंप का केंद्र रूस के कुरील द्वीप के पास बताया जा रहा है, जो ‘Ring of Fire’ क्षेत्र में आता है – यह इलाका पृथ्वी की सबसे अधिक भूगर्भीय गतिविधियों वाला क्षेत्र माना जाता है।

क्या है सुनामी अलर्ट सिस्टम?

अमेरिका की NOAA (National Oceanic and Atmospheric Administration) और NWS Pacific Tsunami Warning Center मिलकर इस तरह के अलर्ट्स जारी करते हैं।
ट्रंप का बयान इस बात को दोहराता है कि भले ही वे अब राष्ट्रपति नहीं हैं, लेकिन राष्ट्रीय आपदा पर उनका बयान अब भी प्रभावशाली माना जाता है।

सावधानी ही सुरक्षा है

आपदा विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआती कुछ घंटे सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। लोगों को अफवाहों से बचने, केवल आधिकारिक सूत्रों से जानकारी लेने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जा रही है।

रूस में भूकंप के बाद पूरी प्रशांत पट्टी आपदा की आशंका से जूझ रही है। हवाई, अलास्का, जापान और अमेरिका के प्रशांत तटीय क्षेत्र अलर्ट मोड पर हैं। ट्रंप का बयान लोगों को जागरूक रहने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की एक और कोशिश है।

अल-कायदा की साजिश नाकाम, महिला आतंकी समेत 4 गिरफ्तार

Related posts

Leave a Comment