ट्रंप का बड़ा ऐलान – “अब चीन नहीं करेगा Rare Earths पर ड्रामा!

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

एयर फ़ोर्स वन के अंदर कैमरे चमक रहे थे, पत्रकारों की कॉफ़ी ठंडी हो चुकी थी, और तभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुस्कुराते हुए बोले — “It was a fantastic meeting… a beautiful deal… believe me!” 

ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका और चीन के बीच Rare Earths को लेकर चला लंबा झगड़ा अब खत्म हो गया है।

“अब चीन की तरफ़ से कोई अड़चन नहीं है,” उन्होंने गर्व से कहा, जैसे उन्होंने एवेंजर्स के थैनोस को मना लिया हो।

Rare Earths का Rare समझौता!

Rare Earths यानी वो मिनरल्स जिनसे मोबाइल, मिसाइल, और माइक्रोचिप सब चलते हैं। चीन अब तक इनकी प्रोसेसिंग पर एकाधिकार रखता था, और अमेरिका बार-बार “Free Market” की बात करता रहा।

ट्रंप बोले — “अब कोई ब्लॉक नहीं, कोई दिक्कत नहीं। अमेरिका को जो चाहिए, मिलेगा — और वो भी चीनी मुस्कान के साथ।” 

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि समझौते में क्या लिखा गया है — शायद “Confidential” लेवल वही है जो उनकी हेयरस्प्रे की ब्रांड का होता है।

टैरिफ घटे, ट्रंप के मूड बढ़े!

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब चीन से आने वाले सामान पर लगाए गए टैरिफ को तुरंत घटाएगा। ये टैरिफ पहले फेंटेनिल नामक केमिकल की सप्लाई को लेकर लगाए गए थे।

लेकिन अब, जैसे ही शी जिनपिंग मुस्कराए — टैरिफ भी मुस्कराने लगे।

“Trade is love, tariffs are hate. I choose love today.”  — ट्रंप का नया फिलॉसफिकल कोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

“हम यूक्रेन पर भी साथ काम करेंगे” – लेकिन ताइवान गायब!

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन यूक्रेन वॉर के मुद्दे पर साथ काम करेंगे, लेकिन उन्होंने ताइवान पर कुछ नहीं कहा — शायद वो जानबूझकर “delete” कर दिया गया पैराग्राफ था।

राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं —

“जब ट्रंप और शी साथ काम करने लगें, तो भूगोल का नक्शा खुद को रीफ्रेश कर लेता है।”

“शानदार बैठक” का शानदार ऐलान

ट्रंप ने इसे “Wonderful”, “Fantastic” और “Tremendous” जैसे कम से कम 5 विशेषणों से नवाज़ा।
उन्होंने घोषणा की — “मैं अगले साल अप्रैल में चीन जाऊँगा, फिर शी जिनपिंग अमेरिका आएँगे।

It’s going to be a beautiful friendship… again!”

मतलब अब Trade War से Tea Party Diplomacy की ओर बढ़ रहे हैं।

Af-Pak War: Istanbul में Durand Line और trade loss की चिंता!

Related posts

Leave a Comment