“Trump का Peace Plan या Russia का Gift Pack?”—28 शर्तें

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

रूस और यूक्रेन की जंग रोकने के लिए अमेरिका ने आखिरकार अपना “सबसे प्रैक्टिकल” फॉर्मूला पेश कर दिया है—या यूं कहें कि सबसे रूस-फ्रेंडली! राष्ट्रपति ट्रंप ने 28-सूत्रीय शांति योजना तैयार करवाई है, जिसे व्हाइट हाउस ने आधिकारिक तौर पर सपोर्ट भी कर दिया है।

प्लान बनाने में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और स्पेशल नेगोशिएटर स्टीव विटकॉफ शामिल थे। व्हाइट हाउस का कहना है कि “यह ही अभी का बेस्ट ऑप्शन है”—हालांकि इंटरनेट का कहना है, “Best for whom?”

यूक्रेन के लिए शांति प्लान या सख्त परीक्षा?

Trump प्लान के अनुसार यूक्रेन को:

डोनबास क्षेत्र रूस को सौंपना होगा

क्योंकि apparently peace मतलब—“give away land.”

क्रिमिया को रूस की territory मानना होगा

2022 से यही मुद्दा आग में घी डाल रहा था—अब ट्रंप कहते हैं पानी डालो।

यूक्रेन की सेना 50% कम करनी होगी

यानि पड़ोसी से लड़ रहे हो तो गार्ड हटाओ—लॉजिक ऑन!

कोई missile तैनात नहीं करेगा

Russia बोले: Excellent. Ukraine बोले: You sure?

NATO membership भूल जाओ

रूस की मुख्य डिमांड चुपचाप प्लान में लिख दी गई।

Russian language को ऑफिशियल मान्यता

कहीं प्लान का नाम “Cultural Integration Scheme” तो नहीं?

ज़ेलेंस्की का रिएक्शन अभी नहीं आया है, लेकिन कीव पहले ही कह चुका है—अपना एक इंच भी कोई नहीं देगा। चाहे प्लान में 28 हों या 56 पॉइंट्स।

ट्रंप की डिप्लोमेसी डायरी: Putin और Zelensky से मीटिंग्स

ट्रंप रूस-यूक्रेन जंग में mediator बनने की कोशिश में हैं, और इसके लिए दो बड़ी मुलाकातें कर चुके हैं।

15 अगस्त 2025 – Alaska Base पर Putin से मुलाकात

Putin ने साफ कह दिया— “Ukraine को NATO नहीं जाना चाहिए. बस.”

22 अगस्त – White House में Zelensky से बातचीत

इस मीटिंग में ब्रिटेन, फ्रांस, इटली समेत कई बड़े यूरोपीय नेता भी मौजूद थे—क्योंकि मामला सिर्फ अमेरिका का नहीं, पूरे NATO का है।

2022 से चल रही जंग का ताज़ा हाल

  • रूस के 1160 सैनिक अब तक मारे जा चुके
  • युद्ध से रूस को 10 लाख रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान
  • रूस ने 450+ ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइलें और 45+ रॉकेट दागे
  • 25 लोगों की मौत और 100+ घायल
  • यूक्रेन ने रयाजान और ओरेनबर्ग स्थित रूसी ऑयल रिफाइनरी पर ड्रोन हमले किए

युद्ध दोनों तरफ नुकसान छोड़ रहा है—और इस बीच ट्रंप का peace plan आया है, जो शांति से ज्यादा “political chessboard” लगता है।

नीतीश का 10वाँ लेवल! BJP की नई मंत्रियों की लिस्ट

Related posts

Leave a Comment