
Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले भले खत्म हो गया हो, लेकिन शो का ड्रामा मोड अभी भी बंद होने का नाम नहीं ले रहा। फाइनलिस्ट तान्या मित्तल इस बार किसी टास्क या एलीमिनेशन नहीं, बल्कि स्टाइलिस्ट विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं।
स्टाइलिस्ट रिद्धिमा का आरोप: “कपड़े भी गए, पैसा भी गया… ऊपर से एटीट्यूड भी मिला!”
स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट और कई वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि तान्या ने उनके पैसे क्लियर नहीं किए। आउटफिट वापस नहीं किए। तान्या की टीम ने गलत व्यवहार किया। और ऊपर से उन्हें “नीचा दिखाने की कोशिश की”।
रिद्धिमा के मुताबिक, उन्होंने हर इंटरव्यू में तान्या को सपोर्ट किया, वोटिंग वीडियो बनाए, बाइट्स दीं—लेकिन बदले में उन्हें मिला सिर्फ एटीट्यूड और बकाया बिल!
वायरल वीडियो में सवाल–जवाब की बौछार
रिद्धिमा ने जो वीडियो शेयर किए हैं, उनमें उनसे लगातार तान्या को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। फैन्स कह रहे हैं — “Bigg Boss का असली After Party तो अब शुरू हुआ है!”
फैशन इंडस्ट्री का क्लासिक मुद्दा: Payment Pending का पुराना किस्सा
फैशन और टीवी इंडस्ट्री में “बाद में दे देंगे” वाला डायलॉग पुराना है, लेकिन इस बार मामला सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आ गया है।
जहां एक तरफ तान्या मित्तल के सपोर्टर्स का कहना है कि पूरा सच सामने नहीं आया, वहीं रिद्धिमा का आरोप है — “हमने कपड़े सोर्स करवाए, मेहनत की… और ट्रीटमेंट मिला जैसे हम एक्स्ट्रा आर्टिस्ट हों!”

“Salman को बीच में आकर Weekend Ka Wardrobe कराना चाहिए!”
क्या तान्या मित्तल की तरफ से बयान आएगा?
अभी तक तान्या की ओर से आधिकारिक जवाब नहीं आया है। लेकिन इंटरनेट की स्पीड देखकर लगता है— जवाब आने से पहले ही मीम्स वायरल हो चुके होंगे।
कांग्रेस को बड़ा झटका—पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल नहीं रहे
