
Bigg Boss 19 में जैसे ही Tanya Mittal ने कदम रखा, ऐसा लगा जैसे Controversy ने हाथ पकड़कर उन्हें रेड कार्पेट पर चलाया हो। साड़ी में लिपटी, लेकिन ड्रामे में लिपटी हुई तान्या हर एपिसोड में एक नया “बॉस मूव” करती दिख रही हैं।
“मुझे Tanya मत कहो, मैं हूँ Boss!”
शो के पहले दिन ही मृदुल से कह दिया — “Don’t call me Tanya, call me Boss!” क्योंकि घर में सब उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं।
अब जनता पूछ रही है – घर Boss कहता है, पर पब्लिक Troll करती है… ठीक है Boss?
800 साड़ियां और 3 बार चेंज डेली? Fashion Goals या Baggage Overload?
तान्या का दावा – “मैं 800 साड़ियां लेकर आई हूं।”
हर दिन 3 साड़ी चेंज करके घर को फैशन रैंप बना दिया है।
लोग पूछ रहे हैं – क्या Show के बाद Bigg Boss खुद Saree Store खोलेंगे?
“साड़ी बाथरूम में पहनती हूं” लेकिन Reels में Shorts? Hypocrisy Alert!
तान्या कहती हैं कि वो पब्लिक में खुले विचारों वाली नहीं हैं, इसलिए बाथरूम में साड़ी पहनती हैं।
लेकिन Instagram Reels देख कर नेटिजन्स बोले –“Madam, bathroom में साड़ी, बाहर shorts? ये कौन सा संस्कारी filter है?”
150 बॉडीगार्ड्स और कुंभ में Hero बनने का दावा!
प्रयागराज कुंभ की बात करते हुए बोलीं – “मेरे बॉडीगार्ड्स ने 100 लोगों की जान बचाई, पुलिस भी included।”
अब सोशल मीडिया कह रहा है – “Avengers से पहले Tanya Squad पहुंचती है!”
Non-Veg वाले बर्तन धोने से मना – Celebrity Sanskaar Activated
Household काम करते हुए तान्या ने कहा – “मैं नॉनवेज बर्तन नहीं धोऊंगी।”
घरवालों को लगा ये डिमांड है, ऑडियंस को लगा ये “Aachar की बोतल में Ego” है।

“मुझे और मेरी मम्मी को खाना बनाना नहीं आता” – लेकिन Reels में किचन Masterchef?
तान्या ने शो में कहा कि उन्हें और उनकी मां को कुकिंग नहीं आती। लेकिन पुराना वीडियो कहता है – “I love cooking for myself!”
अब पब्लिक बोल रही है – “Madam के दावे भी उन्हीं के Reels से contradict होते हैं।”
Tanya का स्वर्गीय घर – 5 नौकर, 7 ड्राइवर और कपड़ों के लिए पूरा फ्लोर!
“मेरे घर में एक पूरा फ्लोर मेरे कपड़ों के लिए है, हर फ्लोर पर नौकर और ड्राइवर हैं।”
इतना सुना और मीमबाजों ने Instagram पर चिल्ला दिया – “Swarg का पता दे दो न Tanya ji, weekend trip plan करना है!”
Ex-Boyfriend का हमला – “तुम नकली हो Tanya”
बलराज सिंह, जो खुद कंटेंट क्रिएटर हैं, ने तान्या पर लगाया आरोप – “तुम संतुष्टि के लिए लोगों को इस्तेमाल करती हो और छोड़ देती हो।”
अब जनता पूछ रही है – “Boss बनने की कीमत रिश्तों का कर्ज तो नहीं?”
Nomination में आंसू – साड़ियां साथ थीं, Strategy नहीं?
पहले हफ्ते में ही नॉमिनेशन में आकर Tanya भावुक हो गईं।
कहा – “प्रणीत और मृदुल ने धोखा दिया।”
अब सवाल ये है – साड़ियां 800 थीं, लेकिन दोस्ती की स्ट्रैप्स इतनी कमजोर क्यों?
Tanya Mittal ने Bigg Boss 19 को फैशन, ड्रामा, और दावों की साड़ी में लपेट दिया है। अब देखना ये है – क्या ये सारी controversies उन्हें जनता की Boss बना पाएंगी, या सिर्फ Content Creator से Meme Creator बना देंगी?