China Victory Day 2025: पुतिन, किम और पेजेशकियान का जमावड़ा

अजमल शाह
अजमल शाह

बीजिंग के तियानआनमेन चौक पर 3 सितंबर 2025 को सिर्फ टैंक और मिसाइलें नहीं गरजीं, बल्कि ग्लोबल राजनीति की तोपें भी धुआं उगलती दिखीं।

इस बार परेड में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सिर्फ हथियार नहीं दिखाए, बल्कि ‘नया वर्ल्ड ऑर्डर’ भी लॉन्च करने की कोशिश की।

रेड कार्पेट पर Red Alert! Putin, Kim और पेजेशकियान की ग्रैंड एंट्री

परेड में जो तस्वीरें आईं, वो किसी Netflix के जासूसी थ्रिलर से कम नहीं थीं — पुतिन, किम जोंग उन, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान और खुद शी जिनपिंग एक साथ!

तीनों को एक साथ देखकर अमेरिकी एक्सपर्ट्स की हालत ‘Pentagon Panic Mode’ में चली गई।

चीन की Killer Parade – मिसाइलें गरजीं, संदेश साफ था: ‘Don’t Mess with Us!’

  • हाईपरसोनिक मिसाइलों की झलक

  • न्यूक्लियर-capable ड्रोन

  • इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम

सीधा संदेश: “हमें रोकना है तो पहले खुद को बचा लो।”

ट्रंप के दुश्मनों का जलसा या एंटी-अमेरिका गठबंधन?

बीजिंग में यूं एक साथ ट्रंप विरोधी नेताओं का आना, क्या कोई संयोग था या साजिश का संकेत? 
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

“This is not a Victory Day, it’s a Vicious Day!”

ट्रंप का ‘भेदिया’ कौन? जनाब, ये तो पाकिस्तान से आया है!

परेड में शामिल एक चेहरा सबसे ज्यादा वायरल हो गया — पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर। अब सवाल उठता है:

“क्या आसिम मुनीर ट्रंप के लिए ‘बीजिंग की चाय’ में शुगर घोलने गए थे?”

ट्रंप की ‘हलाल बिरयानी डिप्लोमैसी’ और मुनीर की अमेरिका यारी

  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद दो बार ट्रंप से मिले मुनीर

  • एक मीटिंग में ट्रंप ने “हैंड स्लाइस्ड हलाल बिरयानी” परोसी

  • दूसरी मीटिंग में मुनीर ने ट्रंप को नोबेल प्राइस के लायक बता दिया

अब भला ट्रंप बिन मतलब बिरयानी तो नहीं खिलाते… तो क्या बीजिंग में मुनीर गए थे ट्रंप के कान-आंख बनकर?

GeoPolitics या Geo-Drama?

बीजिंग में ये नजारा केवल परेड नहीं था, ये था सियासी मिक्सचर — तड़का, बारूद और थोड़ी बिरयानी। पुतिन, किम और पेजेशकियान की मौजूदगी दिखाती है कि चीन अब सिर्फ आर्थिक ताकत नहीं, ‘राजनीतिक सुपरमास्टर’ भी बनना चाहता है।

जहां दुनिया Victory Day की परेड को WWII की 80वीं वर्षगांठ मान रही है, वहीं अमेरिका को ये लग रहा है कि ये तो ‘WWIII का ट्रेलर’ है।
और ट्रंप?
वो तो बस यही जानना चाह रहे होंगे कि — “मुनीर ने रिपोर्ट भेजी या अभी भी बिरयानी का असर बाकी है?”

800 साड़ियां, 7 ड्राइवर, 150 बॉडीगार्ड्स – Boss Tanya Mittal को कोई रोको

Related posts

Leave a Comment