पैसे पर टकराव! ‘जी राम जी’ बिल ने संसद को बना दिया सियासी अखाड़ा

लोकसभा में ‘विकसित भारत–जी राम जी विधेयक, 2025’ पर चर्चा के दौरान सियासत पूरी तरह गर्म नजर आई।तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने जहां ग्रामीण रोजगार और आजीविका के उद्देश्य का समर्थन किया, वहीं फंडिंग मॉडल को लेकर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। TDP का साफ कहना है — Intent अच्छा है, लेकिन Implementation का Bill राज्यों को चुकाना पड़ेगा। Funding Formula बना सबसे बड़ा Flashpoint TDP ने खासतौर पर 60% केंद्र + 40% राज्य फंड शेयरिंग मॉडल पर सवाल उठाए। पार्टी का तर्क है कि राज्यों पर…

Read More