Passports Case: Abdullah Azam को कोर्ट का ‘सात साल वाला’ गिफ्ट पैक!

Azam Khan परिवार की मुश्किलें मानो खत्म होना ही नहीं चाहतीं। शुक्रवार को अब्दुल्ला आज़म को उस मामले में कोर्ट से सात साल की कड़क सजा मिली, जिसमें उन पर दो अलग-अलग पासपोर्ट रखने का आरोप था। साथ में ₹50,000 का फाइन भी लगा दिया गया—जैसे कोर्ट ने कहा हो, “शौक से दो पासपोर्ट रखिए, मगर कीमत भी चुकाइए!” पहले जन्म प्रमाणपत्र, फिर PAN कार्ड, अब पासपोर्ट… ‘डॉक्यूमेंटेशन सीरीज’ लंबी होती जा रही है यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले दो जन्म प्रमाणपत्र केस, दो PAN कार्ड केस। “Abdullah’s…

Read More