AI-Education से Space तक भारत-ओमान रिश्तों को Future Boost

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को मस्कट स्थित अल बराका पैलेस में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद ने औपचारिक स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में भारत-ओमान रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने पर फोकस रहा। इस दौरान PM मोदी ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे गए। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब भारत और ओमान अपने रिश्तों को Future-Ready Partnership में बदलने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। Education + Space = Future Partnership PM मोदी ने कहा…

Read More