अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उन्हें “विश्वसनीय खुफिया रिपोर्टें” मिली हैं – जैसे किसी ने व्हाट्सएप फ़ॉरवर्ड कर दिया हो – कि हमास ग़ज़ा में फिर से ‘गड़बड़ करने की सोच रहा है’। यानी संघर्षविराम के बीच फिर से उबाल आ सकता है। हालांकि रिपोर्ट की तस्वीर, वीडियो या PDF अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है – पर अमेरिका ने इतना कह दिया कि “कुछ तो गड़बड़ है, दया नंदन।” अमेरिका की चेतावनी: “संघर्षविराम से मत खेलो, ये खिलौना नहीं है” विदेश मंत्रालय ने अपने बयानों में कहा…
Read More