दिवाली के अवसर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने देश और दुनियाभर के हिंदू समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक मार्मिक संदेश पोस्ट कर शांति, सौहार्द और साझा समृद्धि की कामना की। “जैसे घर और दिल दिवाली की रोशनी से जगमगाते हैं, मेरी प्रार्थना है कि यह त्योहार अंधेरे को दूर करे और आपसी भाईचारे को बढ़ाए।” सिर्फ पाकिस्तान नहीं, पूरी दुनिया के लिए संदेश शहबाज़ शरीफ़ का ये संदेश सिर्फ पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू समुदाय तक सीमित नहीं था।…
Read MoreTag: Pakistan PM
डिप्लोमेसी गई टाइपो में! शहबाज शरीफ बोले – I Condom the Attack!
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार राजनीति नहीं बल्कि उनकी एक मजेदार टाइपो गलती की वजह से। इजराइल और ईरान के बीच सैन्य तनाव के बीच शहबाज ने एक पोस्ट में इजरायली हमले की निंदा करते हुए लिख दिया, “I condom the Israeli attack on Iran…” जबकि सही शब्द होना चाहिए था “I condemn”। सीट खिड़की की थी, हरकत गली की – विधायक जी के ‘हाई-स्पीड’ संस्कार I Condom बन गया इंटरनेट का नया ट्रेंड जैसे ही…
Read More