गौशाला में गुड़, बच्चों को चॉकलेट, बलरामपुर को करोड़ों की सौगात!

शनिवार शाम बलरामपुर की हवा कुछ अलग थी—क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद दो दिन के दौरे पर जिले में पहुंच चुके थे। “जब सीएम आएं, तो रोड खाली, सुरक्षा भारी और जनता बोले—‘अब कुछ बड़ा होगा’!” CM सीधे तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। रविवार सुबह उन्होंने मां पाटेश्वरी के दरबार में विधि-विधान से दर्शन किए और प्रदेश की तरक्की के लिए प्रार्थना की। (अब यही तो चाहिए—आशीर्वाद भी और एक्शन भी!) गौशाला में “गाय संग गुड़”, बच्चों को चॉकलेट—CM का क्यूट मोमेंट मंदिर दर्शन के…

Read More