दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर हनी बाबू को आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट से ज़मानत मिल गई. जी हाँ, वही Bhima Koregaon वाला हाई-प्रोफाइल केस जिसमें हर बार कुछ नया मोड़ आ जाता है—लेकिन ट्रायल? वो तो अब भी शुरू होने को तैयार नहीं! 2022 में कोर्ट ने उनकी बेल याचिका ठुकरा दी थी, लेकिन अब समीकरण बदले हैं, और पांच साल से ज़्यादा जेल में बिताने के बाद उन्हें राहत दी गई है. कैसे न मिलती! पाँच साल में तो लोग किताबें लिख डालते हैं, ये बेचारे अभी ट्रायल की…
Read More