दिल्ली की हवा ICU में! AQI 500, सड़कें गायब, सांस लेना बना लग्ज़री

दिल्ली और नोएडा में आज सुबह जैसे ही लोग घरों से निकले, सामने धुंध नहीं, ज़हर की चादर बिछी दिखी. स्मॉग और फॉग ने मिलकर राजधानी को ऐसा लपेटा कि सांस लेना भी चुनौती बन गया. रविवार, 14 दिसंबर को दिल्ली का AQI 500 के करीब पहुंच गया, जो हवा की सबसे गंभीर श्रेणी मानी जाती है. विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम सड़कों पर हालात ऐसे हैं कि सामने चलती गाड़ी भी आखिरी वक्त पर दिखाई दे रही है. कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से नीचे दर्ज की…

Read More