“वैष्णो ढाबा हो, तो मटन न हो!” नेमप्लेट शुद्धि मिशन में जुटे मंत्रीजी

कभी ढाबों में स्वाद देखा जाता था, अब वहां नेमप्लेट का आस्था टेस्ट हो रहा है। यूपी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ‘वैष्णो ढाबा’ में अगर बटर चिकन परोसा जाए, तो यह धार्मिक धोखा है और सामाजिक सौहार्द में दरार डालता है। मंत्रीजी के मुताबिक, “किसी को ढाबा खोलने या मटन बनाने से नहीं रोका जा रहा, लेकिन कृपया नाम सही लगाइए। ‘दुर्गा ढाबा’ में बिरयानी? यह भक्तों के पेट में भी चोट करता है।” “बुद्धि शुद्धि सेवा” शुरू: गंगाजल चढ़ेगा अखिलेश की तस्वीर पर कांवड़…

Read More