बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पॉलिटिकल तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। चर्चा सिर्फ इस बात की नहीं है कि कौन जीतेगा, बल्कि अब ये भी कि कितने डिप्टी सीएम बनेंगे अगर महागठबंधन सत्ता में आता है! अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने, तो उनकी सरकार में एक नहीं, कई उप मुख्यमंत्री होंगे — “तेजस्वी बजाएँगे सीटियों और बाकी नाचेंगे ताल पर!” महागठबंधन में ‘कुर्सी शेयरिंग फॉर्मूला’: सबको चाहिए चेयर! राजद, कांग्रेस, वाम दल और छोटे-छोटे सहयोगी — सबकी ख्वाहिश एक ही है, ‘सत्ता में हिस्सेदारी मिले, चाहे कुर्सी छोटी ही…
Read More