
बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में जब घर को भूत बंगले में तब्दील किया गया, तो डर से ज्यादा ड्रामा देखने को मिला। वाइल्डकार्ड एंट्री शहबाज बदेशा का टेम्परेचर सिर्फ माहौल से नहीं, बल्कि एल्विश यादव को लेकर फूटा गुस्सा भी बढ़ा रहा था।
“हमने तो कपड़े दिए थे यार…”
शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने खुलकर एल्विश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा:
“एल्विश हमारे घर आता था, हमने उसे डिजाइनर कपड़े तक दिए। हमने उसे बहुत कुछ दिया, लेकिन उसने पब्लिकली मृदुल को सपोर्ट किया। शहनाज ने दोनों के लिए कहा था, लेकिन उसने एकतरफा वीडियो बनाकर मृदुल को जितवाने की अपील की।”
शहबाज के इस बयान के बाद कैमरे में थोड़ा ‘भूतिया’ गुस्सा भी कैद हो गया। बोले, “अब जब मैं घर में आया हूं, तो एल्विश को चुभने लगा।”
शहबाज का ये बवाल भरा बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस दो टीमों में बंट गए हैं – Team Shahbaz बनाम Team Elvish। Twitter (अब X) पर मीम्स और रिएक्शंस की बाढ़ आ चुकी है।
मृदुल तिवारी वाला मामला क्या था?
दरअसल, बिग बॉस के प्रीमियर से पहले शहबाज और मृदुल तिवारी के बीच एक पब्लिक वोटिंग कराई गई थी। मृदुल ज्यादा वोटों से जीत गए और शो में एंट्री मिली। वहीं शहबाज कुछ दिन बाद वाइल्डकार्ड बनकर एंट्री कर गए। तभी से ये अदृश्य जंग शुरू हो गई थी, अब बस कैमरे में आ गई।

Weekend Ka Vaar में होगा असली महाभारत?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है – क्या वीकेंड का वार में सलमान खान इस मुद्दे को उठाएंगे? और एल्विश यादव बाहर से क्या जवाब देंगे?
वैसे भाईचारा हो या भूत-बंगला, बिग बॉस 19 में हर हफ्ते ड्रामा लेवल 100 पर रहता है!
शहबाज बदेशा ने एल्विश यादव पर तगड़ा आरोप लगाया है और फैंस इसे लेकर दो धड़ों में बंट चुके हैं। अब देखना होगा कि क्या एल्विश जवाब देंगे या ‘चुप रहकर विनर’ वाला गेम फिर अपनाएंगे?
“15 सीट दो नहीं तो छोड़ देंगे NDA” — जीतनराम मांझी की स्टाइल एंट्री!