घूँघट में दुल्हन: गिटार बजाकर मुह दिखाई रस्म बना दी LIVE Concert

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

भारतीय शादियों में आपने डांसिंग दुल्हन, एंट्री करती दुल्हन, डोली वाली दुल्हन… सब देख लीं। लेकिन घूँघट में गिटार बजाती रॉकस्टार दुल्हन—ये नया लेवल है, boss!

वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन घूँघट ओढ़कर बैठी है। लोग मुह दिखाई में expecting थे कि वो शरमाते हुए चेहरा दिखाएंगी…
पर madam ने गिटार उठा लिया और बना दिया ShaadiFest 2025!

मुह दिखाई नहीं… दुल्हन का “पहला LIVE परफॉर्मेंस”

रिवाज़ क्या है?
चेहरा दिखा, नेग मिला, स्माइल मिली, फोटो हुई — सो जाओ। लेकिन इस दुल्हन ने इतना सिंपल होने से इंकार कर दिया। जैसे ही रिश्तेदार बैठे:

“Next performer on stage… हमारी दुल्हन!”

और दुल्हन ने गिटार की पहली स्ट्रिंग छेड़ी—पूरी मंडली के दिमाग की स्ट्रिंग खुल गई।

सासु मां बोलीं— ये मुह दिखाई है या इंडिया गॉट टैलेंट?

देखने वालों की प्रतिक्रियाएँ कमाल की थीं:

“मैं नेग देने आई थी… टिकट खरीदकर आनी चाहिए थी क्या?”
 “घूँघट में इतनी आवाज़ कैसे निकल रही है भई?”
 “भाभी ने तो भाई की कसम… पूरा दिल जीत लिया।”

और दूल्हा?
दूल्हा बस proud वाला ‘हाँ यही है मेरी वाली’ स्माइल मार रहा था।

सोशल मीडिया पर आग — ‘Bride Goals 2.0’

वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया। लोगों ने इसे कहा:

“रॉकस्टार दुल्हन ऑफ द ईयर!”
“घूँघट में Guitar Solo! Historic Moment”
“ये हुई न Modern Muh Dikhai!”

अब लोग बाक़ायदा कमेंट्स में पूछ रहे हैं: “दुल्हन का Coming Soon Album कब आ रहा है?”

भारतीय शादियाँ अब सिर्फ शादी नहीं—full entertainment industry हैं!

कल किसी शादी में दूल्हा DJ बनेगा, परसों दादी rap करेगी, और उसके अगले दिन पंडित जी beatboxing कर देंगे— अब कुछ भी possible है।

पर फिलहाल…घूँघट में गिटार वाली दुल्हन ने इंटरनेट पर जो धमाल मचाया है, वो शादी की दुनिया में नया trend सेट करने वाला है।

पिकअप में सब्ज़ी नहीं, नाथद्वारा में 10 KM तक तबाही मचाने वाला विस्फोटक

Related posts

Leave a Comment