पंजाब एंड सिंध बैंक में 30 रिलेशनशिप मैनेजर पदों पर भर्ती

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

पब्लिक सेक्टर की पंजाब एंड सिंध बैंक ने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को सुनहरा मौका दिया है। बैंक ने रिलेशनशिप मैनेजर के कुल 30 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 18 जून 2025 तक चलेगी। लेकिन ध्यान रहे – आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ना ज़रूरी है, वरना बाद में पछताना पड़ेगा!

जून 2025 एग्जाम कैलेंडर: सरकारी और प्रवेश परीक्षाओं की पूरी लिस्ट

कौन कर सकता है आवेदन?

  • योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फुल टाइम ग्रेजुएशन, MBA (Marketing/Finance) वालों को वरीयता।

  • आयु सीमा: 1 मई 2025 को 25 से 33 साल

  • अनुभव: MSME बैंकिंग सेक्टर में रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर कम से कम 3 साल का अनुभव

फीस और रिजर्वेशन का गणित!

  • जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी: ₹1003

  • SC/ST/PWD: ₹118

  • रिक्तियां: SC-4, ST-2, OBC-8, EWS-3, जनरल-13

चयन प्रक्रिया: परीक्षा से इंटरव्यू तक

  • लिखित परीक्षा (100 प्रश्न, 100 अंक, 105 मिनट), स्क्रीनिंग और पर्सनल इंटरव्यू।

  • परीक्षा की तारीख जल्द घोषित होगी, अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।

  • चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति किसी भी ब्रांच में हो सकती है।

  • परिवीक्षा अवधि: 6 महीने।

बैंकिंग में करियर का बेहतरीन मौका!

अगर आपका सपना बैंकिंग सेक्टर में शानदार करियर बनाना है तो ये मौका छोड़ना मत। PSB Recruitment 2025 में रिलेशनशिप मैनेजर की ये वैकेंसी आपके लिए कैरियर की रॉकेट लॉन्चिंग जैसी है। हाँ, आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ना न भूलें – क्योंकि यही तो स्मार्ट कैंडिडेट की निशानी है!

आधिकारिक अधिसूचना और आवेदन लिंक बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सभी योग्य उम्मीदवार 18 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

फखरपुर में फिल्मी स्टाइल मुठभेड़: बदमाशों की नींद हराम

Related posts