“प्रियंका बोलीं—मोदी जी ‘अपमान मंत्रालय’ खोल लें, फाइलें पेंडिंग रह जाएंगी

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी पारा अब उबलने की कगार पर है। रैलियों में भाषणों से ज़्यादा शब्दों के वार गूंज रहे हैं।
इसी बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने सहरसा के सोनबरसा में एक ऐसा बयान दे दिया जिसने सबको हंसा भी दिया और सोचने पर भी मजबूर कर दिया।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा तंज कसते हुए कहा — “अब मोदी जी को एक नया मंत्रालय बना लेना चाहिए — अपमान मंत्रालय! ताकि जो भी सवाल करे, उसे सीधे वहीं भेजा जाए।”

‘अपमान मंत्रालय’: प्रियंका का तंज और जनता की तालियां

प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री हर मुद्दे को “देश का अपमान” बता देते हैं — कभी विपक्ष सवाल करे तो अपमान, कभी बेरोजगार युवा बोले तो अपमान, और अगर कोई शिक्षक मांग करे, तो वो भी “भारत का अपमान”!

उन्होंने कहा, “जब कर्नाटक में चुनाव था, तो कहा विपक्ष ने कर्नाटक का अपमान किया। बंगाल में बोले, बंगाल का अपमान। बिहार आए, तो कहा विपक्ष बिहार का अपमान कर रहा है। तो मोदी जी, अब ‘अपमान मंत्रालय’ ही बना लीजिए!”

‘अपमान की लाइब्रेरी’ में गांधी परिवार का भी जिक्र

प्रियंका गांधी ने व्यंग्य जारी रखते हुए कहा — “मोदी जी ने मेरे परिवार को जितनी गालियां दीं, उसका भी रिकॉर्ड रखिए। एक पूरी लाइब्रेरी बन जाएगी — ‘अपमान संग्रहालय’।”

महिलाओं को ठगने का आरोप — NDA पर सीधा प्रहार

प्रियंका गांधी ने NDA पर हमला बोलते हुए कहा — “सरकार ने महिलाओं को ठगा है, रोजगार नहीं दिया, अब वोट खरीदने की कोशिश में है। लेकिन बिहार की महिलाएं अब समझ चुकी हैं — वोट की चोट से जवाब देंगी।”

उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार बिहार विकास और सम्मान के नाम पर वोट करे, न कि वादों और अपमान के बीच उलझे।

बिहार की सियासत में नई ताजगी

प्रियंका गांधी का यह बयान न केवल हास्य-व्यंग्य का तड़का था, बल्कि एक रणनीतिक चाल भी। ‘अपमान मंत्रालय’ का यह विचार अब सोशल मीडिया पर मीम मटेरियल बन गया है — किसी ने लिखा, “Breaking News: PMO से नया विभाग मंजूर — Ministry of Apmaan Affairs!” तो किसी ने लिखा, “File No. 420/Apmaan/2025 तैयार कर दी जाए।

थाने में डील, फिर डील बिगड़ी! लखनऊ में दरोगा नोटों समेत धराया

Related posts

Leave a Comment