
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बिहार की रैली में बेहद आक्रोशित स्वर में उन्होंने कहा, “आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की होगी।“
10 लाख से ऊपर की शॉपिंग पर सरकार बोलेगी – “1% तो बनता है बाबूजी!
हमले के पीछे वालों को सजा जरूर मिलेगी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा, “जो लोग इस आतंकी साजिश के पीछे हैं, उन्हें सजा मिलकर रहेगी। भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने ये भी कहा कि अब वक्त आ गया है जब “आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिला दिया जाएगा।“
“देश की आत्मा पर हमला है”: पीएम का राष्ट्रीय संदेश
पीएम मोदी ने हमले को देश की आत्मा पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई मराठी, कोई उड़िया और कोई बिहार का लाल था। उन्होंने कहा कि “आज करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख और आक्रोश एक जैसा है।“
पीड़ितों के साथ देश खड़ा है
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोटि कोटि देशवासी इस घटना से दुखी हैं। जिन परिवारों ने अपने बेटे, भाई या जीवनसाथी को खोया है, उनके साथ पूरा देश खड़ा है। सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है कि जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपचार मिले।
जब झूठा FIR पड़ जाए सिर पर – तो क्या आप भागें या कानून से खेलें शतरंज?
विश्व को दिया सख्त संदेश
पीएम मोदी ने अपने बयान को अंग्रेजी में भी दोहराया, ताकि पूरी दुनिया को भारत का संदेश साफ तौर पर मिल सके। उन्होंने कहा कि “एक अरब 40 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।“
‘नया भारत’ जवाब देगा
पीएम मोदी का ये बयान केवल राजनीतिक नहीं, एक रणनीतिक संकेत है कि भारत अब हर आतंकी हरकत का जवाब देगा — न केवल सीमाओं पर, बल्कि विचारधारा के मोर्चे पर भी। पहलगाम की घटना ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि आतंक के खिलाफ भारत की नीति अब शून्य सहनशीलता की है।