
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम देश को संबोधित करते हुए 22 सितंबर से लागू हो रहे नए जीएसटी रिफॉर्म के तहत “जीएसटी बचत उत्सव” की शुरुआत की। उन्होंने MSME सेक्टर को विशेष ध्यान देते हुए कहा कि भारत में बने सामानों की गुणवत्ता को फिर से ऊंचाइयों पर ले जाना है।
MSME और स्वदेशी को मिलेगी नई ताकत
पीएम मोदी ने MSME को देश की समृद्धि का आधार बताया और कहा, “हमें स्वदेशी चीज़ों पर फोकस करना होगा। गर्व से कहें कि हम स्वदेशी हैं और स्वदेशी बेचते हैं। ऐसा हुआ तो भारत तेज़ी से विकसित होगा।” उन्होंने सभी राज्य सरकारों से भी आग्रह किया कि वे अपने राज्यों में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दें।
जीएसटी में बड़ा बदलाव: 99% चीजों पर सिर्फ 5% टैक्स
मोदी ने बताया कि नए जीएसटी स्लैब में अब केवल 5% और 18% टैक्स रहेगा। लगभग 99% चीजें अब 5% टैक्स की कैटेगरी में आ गई हैं। इससे आम जनता को खासा लाभ मिलेगा, खासकर त्योहारों के मौसम में।
‘एक देश, एक टैक्स’ का सपना हुआ साकार
पीएम मोदी ने कहा कि देश में टैक्स के जंजाल को खत्म कर एक देश, एक टैक्स का सपना पूरा किया गया। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि पहले बेंगलुरु से हैदराबाद तक सामान भेजना कितना कठिन था, लेकिन अब यह आसान हो गया है।
‘नागरिक देवो भव:’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि घर, गाड़ी खरीदना और घूमना अब सस्ता होगा क्योंकि होटल के टैक्स कम किए गए हैं। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक बड़ा कदम है, जिसमें MSME की भूमिका अहम है।
पीएम मोदी का यह संबोधन न केवल जीएसटी रिफॉर्म का जश्न था, बल्कि स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के सपनों को भी नया आयाम दिया। देश की आर्थिक प्रगति और आम आदमी की खुशहाली के लिए यह एक सकारात्मक संदेश है।

लागू होंगे नए जीएसटी दर
फाइनेंस मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित नए जीएसटी दरों में कटौती 22 सितंबर से लागू होगी। इससे पहले मोदी सरकार की तरफ़ से जनता को नई दरों के फायदे के बारे में जागरूक किया जाना निश्चित है।
अमेरिका के टैरिफ और H1B वीजा भी चर्चा में
अमेरिका ने H1B वीजा धारकों के लिए नई पॉलिसी जारी की है, जिसमें कंपनियों को हर वीजा धारक के लिए सालाना $100,000 देने होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर सख्त फैसला लिया है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर भी अपने विचार रख सकते हैं, जो लाखों भारतीयों और उद्योगों के लिए अहम होगा।
पिछला संबोधन: ऑपरेशन सिंदूर
पीएम मोदी का अंतिम राष्ट्र संबोधन 12 मई 2025 को हुआ था, जिसमें उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी थी।
जयराम रमेश ने ट्विटर पर तंज कसा कि जब पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं, उनके ‘अच्छे दोस्त’ ट्रंप ने एक बार फिर विवादित दावे किए।
“नवोदय ने बुलाया, देश-विदेश से लौटे सितारे!” – नवोत्सव 2025 की चमक
