पाकिस्तान: रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी अंदरूनी इलाकों पर हमले की धमकी

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

पहले असीम मुनीर ने न्यूक्लियर मिसाइल से डराया, फिर बिलावल भुट्टो ने नदियों पर कब्जा करने की Aquatic Aggression की धमकी दी… अब आ गए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, जो सीधा भारत के “इंटरनल एरियाज” पर हमले की बात कर रहे हैं।

लगता है पाकिस्तान की कैबिनेट इस वक्त Netflix की War Thriller Script पर काम कर रही है – टाइटल: “Mission: Nuclear Illusion”

ख्वाजा आसिफ की धमकी: “सीमा पर नहीं, अंदर तक आएंगे!”

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने नए बयान में कहा:

“अगली जंग सिर्फ बॉर्डर तक नहीं रहेगी, हम भारत के अंदरूनी इलाकों पर भी हमला करेंगे।”

साथ ही यह भी जोड़ दिया कि,

“परमाणु हथियार का इस्तेमाल तभी करेंगे जब अस्तित्व को खतरा होगा।”

मतलब, धमकी दी भी… और पीछे के गेट से ‘Disclaimer’ भी लगा दिया – जैसे विज्ञापनों में कहते हैं “Terms & Conditions Apply”

धमकी बनाम ड्रामा:

क्या पाकिस्तान का अगला बयान बॉलीवुड स्क्रिप्ट जैसा होगा?

किरदार धमकी की थीम
असीम मुनीर “बांध बनाओगे तो मिसाइल उड़ाएंगे”
बिलावल भुट्टो “पंजाब की नदियां हमारी हैं!”
ख्वाजा आसिफ “हम अंदर घुसकर मारेंगे!”

भुट्टो का जल-प्रलय मॉडल

भुट्टो साहब कह रहे थे कि अगर सिंधु नदी पर बांध बना तो युद्ध होगा। ये सुनकर पंजाब की नदियां भी शर्मिंदा हो गईं — सोच रही होंगी कि “अब हमें भी हथियार बना दो?”

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं:

दुनिया बोले – “Relax, पाकिस्तान… Itna Overacting Mat Karo”

अमेरिका पहले ही असीम मुनीर को “सूट वाला ओसामा” कह चुका है, अब अगर ख्वाजा आसिफ ने ये लाइन और खींची, तो शायद कोई उन्हें “शेरवानी वाला शेखुल बम” कह दे।

सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिला रहा है पाकिस्तान का डर

पाकिस्तान जितनी बार धमकी देता है, भारत के जनरल्स की मुस्कान उतनी ही चौड़ी हो जाती है।
क्योंकि इतिहास गवाह है — भारत जवाब में बयान नहीं देता, एक्शन देता है।

“पाकिस्तान की धमकी वैसी ही है जैसे खराब नेटवर्क में किया गया वीडियो कॉल – न आवाज़ आती है, न असर होता है!”

“सूट वाला ओसामा!” मुनीर की धमकी से अमेरिका-पाकिस्तान के रिश्ते में आग

Related posts

Leave a Comment