
लाल किला धमाके के बाद पाकिस्तान में सिक्योरिटी अलर्ट की स्थिति बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद ने अचानक NOTAM (Notice to Airmen) जारी करते हुए अपने सभी एयरबेस को ‘रेड अलर्ट मोड’ पर डाल दिया है।
पाकिस्तानी सेना ने जारी किया हाई अलर्ट
खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने देश की वायुसेना को आदेश दिया है कि — “अपने फाइटर जेट किसी भी समय टेकऑफ के लिए तैयार रखें।”
इसके साथ ही एयर डिफेंस सिस्टम को भी ऐक्टिवेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इससे जाहिर है कि पाकिस्तान भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई (Retaliatory Strike) को लेकर डर के साये में है।
जवाबी कार्रवाई की आशंका से दहशत
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली के लाल किला धमाके के बाद भारत के किसी संभावित ऑपरेशन पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। इस्लामाबाद, कराची और रावलपिंडी के एयरबेस पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

कई रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि अगर भारत ने “Operation Sindoor 2.0” की घोषणा की, तो यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी सैन्य और कूटनीतिक चुनौती साबित हो सकती है।
वॉशिंगटन से लेकर दिल्ली तक नजरें
इस घटनाक्रम पर वाइट हाउस (White House) और भारतीय खुफिया एजेंसियां भी पैनी नजर बनाए हुए हैं। क्योंकि “Operation Sindoor” सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ रणनीतिक नीति का प्रतीक है।
जानिए कितना जोरदार था Delhi ब्लास्ट, गाड़ियां राख – धरती हिल गई
