ट्रॉफी की रेस में फिर भिड़ीं पुरानी रंजिशें – IPL का फुल ड्रामा चालू आहे!

Aabir Haider
Aabir Haider

IPL 2025 के 70 लीग मुकाबलों के बाद आखिरकार वो समय आ गया है जिसका इंतजार हर फैन को था – प्लेऑफ! इस बार की चौकड़ी ऐसी है, जो इतिहास भी बदल सकती है और ट्विटर ट्रेंड भी।

हैरी पॉटर रिटर्न्स: इस बार ना वाल्डेमॉर्ट लौटेगा, ना पुराने एक्टर्स

प्लेऑफ मुकाबले:

  • क्वालिफायर 1 (29 मई): PBKS vs RCB – यानि ‘नो ट्रॉफी क्लब’ की भिड़ंत

  • एलिमिनेटर (30 मई): GT vs MI – अनुभव बनाम आत्मविश्वास

पंजाब किंग्स (PBKS): इतिहास कम, उम्मीदें ज्यादा

2008 और 2014 के बाद अब जाकर तीसरी बार पंजाब ने अंतिम-चार में जगह बनाई है। इस बार अंक तालिका में नंबर वन – लेकिन KKR से हारने की पुरानी आदत छोड़नी होगी। श्रेयस अय्यर अगर दो साल लगातार ट्रॉफी जीतते हैं तो पंजाब वाले उन्हें शायद “पगड़ी संभाल” पहनवा ही दें!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): हर साल दिल तोड़ते हैं

10वीं बार प्लेऑफ में पहुंचे RCB के पास इस बार फिर वही पुराना सवाल है – “Ee sala cup namde?” अगर विराट की अगुवाई में टीम ये भी हार गई तो अगले साल RCB की ट्रॉफी उम्मीद IPL ट्रॉफी से भी ज़्यादा पुरानी हो जाएगी।

गुजरात टाइटंस (GT): नए बच्चे, पुराना तेवर

2022 में धमाकेदार शुरुआत, 2023 में फाइनल और 2024 में फिसड्डी – अब 2025 में तीसरे नंबर पर वापसी! गुजरात को अगर कोई रोक सकता है, तो वो सिर्फ खुद की inconsistency है। हार्दिक नहीं हैं, लेकिन हुंकार अब भी बाकी है।

मुंबई इंडियंस (MI): पांच ट्रॉफी से पेट नहीं भरा?

MI हमेशा बड़े मौकों पर बड़ी टीम साबित हुई है – लेकिन नोटिस कीजिए कि जब भी टीम तीसरे या चौथे स्थान पर रही है, खिताब दूर ही रहा है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी अब तक जितनी चर्चा में रही है, उतनी ट्रॉफियों की गारंटी नहीं देती।

इस बार प्लेऑफ में सबके पास साबित करने के लिए कुछ न कुछ है – PBKS और RCB के पास ‘इतिहास रचने’ का मौका है, GT और MI के पास ‘इतिहास दोहराने’ का। IPL 2025 का ट्रॉफी डांस कौन करेगा? यह तो फिलहाल जसप्रीत बुमराह की yorker और जॉनी बेयरस्टो की reverse sweep तय करेंगे।

डिप्लोमैसी का नया नाम – शहबाज़ ग्लोबल कनेक्शन प्राइवेट लिमिटेड

Related posts