निक्की का मोबाइल खोज रही पुलिस, जैसे मंगल ग्रह से नेटवर्क आना हो

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी मर्डर केस ने अब ससुराल बनाम मायका की परंपरागत बहस को नया डिजिटल ट्विस्ट दे दिया है।
जहां मायके वाले कह रहे हैं “दहेज के लिए जला दिया”, वहीं निक्की की भाभी मीनाक्षी ने पति विपिन को ‘क्लीन चिट’ दे दी है।

मायका बोले हत्या, भाभी बोले प्यार

भाभी मीनाक्षी का कहना है कि निक्की खुद ही ससुराल छोड़कर गई थी और 9 साल से मायके में थी। लेकिन निक्की की बहन कंचन का दावा है कि ससुरालवालों ने जलाकर मारा

यानी असली किचन ड्रामा अब कोर्टरूम में कन्वर्ट हो गया है।

निक्की का मोबाइल अब भी ‘मिसिंग कॉल’ मोड में

इस हाई-प्रोफाइल केस की सबसे बड़ी गुत्थी निक्की का मोबाइल फोन है, जो अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा।
अब सोशल मीडिया वाले पूछ रहे हैं, “क्या फोन ने खुद को Airplane Mode में डालकर गायब कर लिया?”

वहीं पुलिस का जवाब है:
“जांच जारी है।” (Translation: कुछ मिला नहीं भाई…)

रील से रिवेंज तक: सोशल मीडिया बना मुद्दा

निक्की और उसकी बहन कंचन इंस्टाग्राम पर रील क्वीन थीं। ससुराल वालों को ये बात नागवार गुजरती थी। गांव वालों का कहना है कि यही वीडियो पोस्टिंग झगड़े की जड़ बनी

तो सवाल उठता है:

क्या आज के दौर में दहेज से ज़्यादा followers की लड़ाई है?

थिनर, लाइटर मिला… पर मोबाइल नहीं!

पुलिस ने थिनर और लाइटर की बरामदगी का दावा किया है, लेकिन मोबाइल को लेकर सब चुप।

मोबाइल में वो डिजिटल सुबूत हो सकते हैं जो पूरी कहानी खोल सकते हैं – चैट्स, कॉल रिकॉर्ड, और रील drafts!

अफसरों की चुप्पी: ‘No Comments Mode’

डॉक्टर से लेकर डीजीसी क्राइम तक, सब संवेदनशील मामला कहकर चुप हैं।

लगता है सबने एक ही WhatsApp ग्रुप में “Only Admin Can Send Messages” ऑन कर रखा है!

निक्की भाटी मर्डर केस अब सिर्फ एक घरेलू विवाद नहीं, बल्कि सोशल मीडिया, समाज और सिस्टम की त्रिकोणीय टकराहट बन चुका है।
जहां एक तरफ परिजन न्याय मांग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मोबाइल और मौन अफसर अब सबसे बड़े विलन बनकर उभरे हैं।

फैल गया डिजिटल रायता- विधायक के भाई ने योगी पर की टिप्पणी

Related posts

Leave a Comment